Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो पर नायरा बनर्जी की हालत हुई खराब, मुंह में रखे कॉक्रोच तो फूट-फूटकर रोने लगीं
Nyrraa Banerji In Khatron Ke Khiladi 13: नायरा बनर्जी रोहित शेट्टी के शो पर जा पहुंचीं, जहां टास्क में उनके पसीने छूट गए हैं. जी हां, रोहित शेट्टी ने एक्ट्रेस को ऐसा टास्क दिया कि वे रो पड़ीं.
![Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो पर नायरा बनर्जी की हालत हुई खराब, मुंह में रखे कॉक्रोच तो फूट-फूटकर रोने लगीं Khatron ke Khiladi 13 Nyrraa Banerji Breaks In Rohit Shetty Stunt Reality Show Know Details Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो पर नायरा बनर्जी की हालत हुई खराब, मुंह में रखे कॉक्रोच तो फूट-फूटकर रोने लगीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/2faaf96ba3762884d61f0e90752d67511690110513752711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी का 13वां सीजन हमेशा की तरह खतरनाक है. हाल ही में शो में नायरा बनर्जी को रोहित शेट्टी ने ऐसा टास्क दे डाला कि एक्ट्रेस की आंखों से आंसू टपकने लगे. दरअसल, ये टास्क रोहित शेट्टी ने नायरा बनर्जी समेत ऐश्वर्या शर्मा और रोहित रॉय को दिया था. जिसके बाद तीनों एक्टर्स के पसीने छूट गए थे.
गुम है कि ऐश्वर्या ने पूरा किया टास्क, चूकीं नायरा?
जब शो में नायरा बनर्जी की टास्क करने की बारी आई तो उनकी आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी. बीते हफ्ते शो शुरू हुआ है, ऐसे में रोहित शेट्टी ने बताया कि ये सीजन पहले के सीजन्स से थोड़ा और खतरनाक हो सकता है. शो के इस सीजन को रोहित शेट्टी ने रेड बैंड यानी फीयर फंडा प्रो मास्क का नाम दिया. ये रेड बैंड उन्हें पहनाया जाएगा जो बीते एपिसोड में वीक परफॉर्म करेगा.
ऐसे में एक टास्क नायरा को जब मिला तो उनके तो होश उड़ गए थे. ये टास्क रोहित शेट्टी ने तीन खतरों के खिलाड़ी दावेदारों को दिए गए थे- ऐश्वर्या शर्मा, रोहित रॉय और नायरा बनर्जी. टास्क ऐसा था जो रॉन्गटे खड़े कर दे.
नायरा ने टास्क किया पूरा!
पहले राउंड में कंटेस्टेंट्स को इंसेक्ट्स को अपने मुंह में रखना था. इसके बाद इन्हें इनके कोट तक पहुंचाना था और जितने इंसेक्ट्स को मुंह से पकड़ना होता है उनकी गिनती याद रखनी थी. कंटेस्टेंट्स के लिए एक अच्छा ये मौका दिया गया कि वे चेक करने के लिए दोबारा आ सकते थे कि कोई इंसेक्ट छूट तो नहीं गया, लेकिन अगला इंसेक्ट मुंह में ही दबा होना चाहिए. दूसरे राउंड में कंटेस्टेंट्स को मुंह में कॉक्रोच लिए चलना था और पजल्स सॉल्व करने थे.
View this post on Instagram
नायरा इस टास्क को करने के लिए पहले चुनी गई थीं, ऐसे में वे काफी घबराई हुई थीं. इस टास्क को करते हुए वे अचानक रो पड़ीं. कॉक्रोच मुंह में डालने के लिए उनकी जान सूखने लगी, ऐसे में उन्होंने टास्क करने से पहले कुछ वक्त लिया. फिर उन्होंनो कहा मैं ये नहीं कर पा रही हूं. वहीं उनकी आंखों में आंसू थे. हालांकि उन्होंने ये कहते हुए टास्क को कंप्लीट कर डाला. वहीं ऐश्वर्या और रोहित ने भी अपने टास्क को अच्छे से कंप्लीट किया.
यह भी पढ़ें: ये प्रोड्यूसर हैं Virat Kohli के साले, अमेजन और नेटफ्लिक्स के साथ साइन की है 400 करोड़ की डील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)