Khatron Ke Khiladi 13: रोहित रॉय को स्टंट करते हुए लगी गंभीर चोट! केपटाउन से हो सकती है वापसी
Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 के सभी कंटेस्टेंट इन दिनों साउथ अफ्रीका शूट पर गए हुए हैं. ऐसे में रोहित बोस रॉय के फैंस के लिए बुरी खबर आई है..
Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी शो में कंटेस्टेंट बन कर पहुंचे रोहित रॉय के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, साउथ अफ्रीका में शो की शूटिंग के दौरान एक्टर रोहित बुरी तरह से घायल हो गए. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को सीरियस इंजरीज हुई हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि रोहित को केपटाउन से मुंबई वापस भेजा जा सकता है.
रोहित बोस से पहले इस एक्ट्रेस को भी लगी थी चोट
इससे पहले शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस रहीं ऐश्वर्या शर्मा भी चोटिल हो गई थीं. ऐश्वर्या ने खुद अपने इंस्टा से चोट की तस्वीरें शेयर कर बताया था कि उनके हाथ में काफी जख्म हुए हैं. एक्ट्रेस की अपर आर्म बुरी तरह से छिली हुई नजर आई थीं.
View this post on Instagram
केपटाउन से इंडिया वापस आ सकते हैं रोहित बोस रॉय
वहीं अब रोहित को लेकर खबर आई है कि एक्टर सीरियसली इंजर्ड हो गए हैं. ई टाइम्स के मुताबिक, 54 साल के एक्टर रोहित बोस रॉय को तब चोट लगी जब वे रोहित शेट्टी द्वारा दिए गए स्टंट को परफॉर्म कर रहे थे.
View this post on Instagram
अब रोहित को इतनी चोटें आई हैं कि हो सकता है कि उन्हें वापस इंडिया भेज दिया जाए. हालांकि अभी शो की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि उनका इलाज केपटाउन में ही रहकर किया जा सके. लेकिन अगर समय के साथ उनकी इंजरीज ठीक नहीं हुईं तो उन्हें वापस घर भेजना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert: अक्षरा-अभिनव ने की नई दुनिया बसाने की कोशिश, फिर से सब कुछ बर्बाद करने कसौली पहुंचा अभिमन्यु!