Salman Khan Movie Heroin Daisy Shah: साल 2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' आई थी, इस फिल्म में सुपरस्टार के अपोजिट नया चेहरा लिया गया था. फिल्म में डेजी शाह ने सलमान के साथ काम किया था. वही डेजी शाह अब टेलीविजन पर रोहित शेट्टी के शो पर नजर आएंगी. बीटी के मुताबिक, एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 13 की कन्फर्म पार्टिसिपेट बनकर शो पर आएंगी हैं.
कुछ दिनों पहले ही डेजी ने KKK13 की डील को किया था लॉक
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने कुछ दिनों पहले ही इस शो के मेकर्स को शो में आने के लिए हांमी भरी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी से जुड़े सोर्स ने बताया-'हम काफी समय से डेजी शाह से संपर्क में थे. हाल ही में एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. हम कोशिश कर रहे हैं कि अलग अलग डोमेन के सेलेब्स को इस बार शो के साथ जोड़ें ऐसे में हमने बी टाउन गर्ल डेजी को भी अप्रोच किया. हमने बॉलीवुड, म्यूजिक, रिएलिटी शोज और डेली सोप से सेलेब्स को पिक किया है. अब ये टीम मिलकर साउथ अफ्रीका के लिए निकलेगी. मई के दूसरे हफ्ते में रोहित शेट्टी समेत सभी एक्टर्स साउथ अफ्रीका के लिए जाएंगे. '
बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान संग किया था डेब्यू
बता दें, डेजी शाह ने अपनी पहली फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान संग काम किया था. फिल्म जय हो से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस हेट स्टोरी फिल्म के तीसरे पार्ट में नजर आई थीं. साल 2018 में उन्होंने फिल्म रेस में भी काम किया था. तो वहीं साल 2019 में डेजी एक गुजराती फिल्म में भी नजर आई थीं. उन्होंने गुजरात 11 से गुजराती सिनेमा में डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें : Dhoom में बिकिनी पहनने की इजाजत लेने डरी-सहमी जब हेमा मालिनी के पास पहुंची थीं देओल, तो ऐसा था मां का रिएक्शन