KKK 13: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का पत्ता हुआ साफ, नाम जानकर फैंस को लगेगा बड़ा झटका
KKK 13: ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस स्टंट बेस्ड शो की शूटिंग अफ्रिका के केपटाउन में हो रही है. अब तक खतरों का सामना करते हुए कई कंटेस्टेंट एलिमिनेट भी हो गए हैं.
KKK 13: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है और इसके ग्यारह सीजन सफल रहे हैं. फिलहाल ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है. टीवी, बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया की कई हस्तियां शो में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं. फिलहाल ये कंटेस्टेंट स्टंट करते हुए खतरों का सामना कर रहे हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी शो से एलिमिनेट भी हो गए हैं. वहीं अब एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं.
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ शीजान खान हुए एलिमिनेट
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ की जोरों शोरों से शूटिंग हो रही है. हाल ही में शो में दिव्यांका त्रिपाठी और हिना खान भी पहुंची हैं. वहीं कुछ दिन पहले फैजल शेख ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ का हिस्सा बने थे. ये सभी खिलाड़ी सीजन 13 की ट्रॉफी के लिए तमाम खतरों का सामना कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ी शो से बाहर भी हो चुके हैं इनमें रूही चतुर्वेदी, अंजलि आनंद, डेजी शाह, रोहित रॉय का नाम शामिल है. वहीं अब इस लिस्ट में शीजान खान का नाम भी शामिल हो गया है. बताया जा रहा है कि शीजान खान शो से एविक्ट हो गए हैं.
शीजान खान के एलिमिनेशन से फैंस को झटका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शीज़ान खान एलिमिनेशन स्टंट को पूरा नहीं कर पाए थे. इस कारण वे शो से बाहर हो गए हैं. शीजान खान शो के काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थे. उनके एलिमिनेशन से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि शीजान ने काफी विवादों के बाद इस शो में एंट्री ली थी.
कब टेलीकास्ट होगा ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’
वहीं अब इस रियलिटी शो में टॉप आठ प्रतियोगी में शिव ठाकरे, डिनो जेम्स, अरिजीत तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, साउंडस मौफ़ाकिर, नायरा बनर्जी और रश्मीत कौर हैं. बता दें कि इस बार स्टंट काफी मुश्किल बताए जा रहे हैं हालांकि सभी कंटेस्टेंट्स ने पूरी ताकत झोंक दी है और अपना सौ फीसदी दिया है. ये शो 15 जुलाई से शुरू होने वाला है और यह कलर्स पर रात 9:00 बजे टेलीकास्ट होगा.
ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित ने इस क्लासिक फिल्म को कर दी थी ना, चमक गई थी मनीषा कोइराला की किस्मत, रातों रात बनीं सुपरस्टार