Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 शुरू होने से पहले ही इसके कंटेस्टेंट की नामों को लेकर चर्चाओं में है. इस शो में शीजान खान की एंट्री ने सभी को चौंका दिया था. खतरों के खिलाड़ी 13 का शूट साउथ अफ्रीका में होने वाला है. ऐसे में वसई कोर्ट से शीजान को देश से बाहर यात्रा करने की परमिशन भी मिल गई. जिसके बाद शीजान के साथ उनकी फैमिली भी काफी खुश थी. सब ठीक ही चल रहा था कि अब शीजान की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. शीजान की मां वनिता ने शीजान को इस शो में लेने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है.


तुनिषा शर्मा की मां ने जताई आपत्ति
तुनिषा शर्मा की मां ने एक बयान में कहा है कि चैनल गलत काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि शीजान खान पर आईपीसी की धारा 306 के तहत आरोप लगाया गया है और पुलिस ने उसके खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट दायर की है. उन्होंने कहा कि उनके जैसे व्यक्ति को खतरों के खिलाड़ी 13 जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म देना गलत संदेश दे रहा है. वनिता शर्मा ने कहा कि लोग टीवी स्टार्स और सेलिब्रिटीज को अपना आदर्श मानते हैं और आप उन्हें शो में नहीं रख सकते. बता दें, वनिता शर्मा ने आरोप लगाया था कि शीजान खान गाली-गलौज करता था और यहां तक कि ड्रग्स भी लेता था.


70 दिन जेल में रहे शीजान
तुनिषा शर्मा डेथ केस में शीजान का नाम सामने आने के बाद उन्हें 70 दिन जेल में बिताने पड़े. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी. इसके कुछ दिन बाद उनका नाम खतरों के खिलाड़ी 13 के स्कॉयड में शामिल किया गया. जो खासा चर्चाओं में बना हुआ था. शीजान के फैंस उन्हें खतरों के खिलाड़ी 13 में देखने की उम्मीदें लगाए बैठे थे जो अब मुश्किलों में नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें: Noushad Death Anniversary: जब मोहम्मद रफी को संस्कृत सिखाने के लिए बनारस से बुलाने पड़े थे पंडित, इस तरह कराया था परिचय