Khatron Ke Khiladi 13 में बोले शीजान खान- 'सर थोड़ा जहर मिलेगा, खाकर खत्म करते हैं'
Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 में शीजान खान नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते शीजान खान ने पहले अर्जित के साथ स्ट्ंट किया फिर अर्चना गौतम के साथ किया.
![Khatron Ke Khiladi 13 में बोले शीजान खान- 'सर थोड़ा जहर मिलेगा, खाकर खत्म करते हैं' khatron ke khiladi 13 sheezan khan said Sir will get some poison Khatron Ke Khiladi 13 में बोले शीजान खान- 'सर थोड़ा जहर मिलेगा, खाकर खत्म करते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/91a2450c9c5e953682c8de80f87e032a1690878831099587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी पहले एपिसोड से ही खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट हैं और जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं. बीते हफ्ते के एपिसोड्स में कंटेस्टेंट ने पार्टनर्स के साथ परफॉर्म किया.
एक स्टंट में ऐश्वर्या-अंजुम और डेजी-अंजिल को परफॉर्म करना था. इस दौरान रोहित शेट्टी स्टंट समझा रहे होते हैं. वो बताते हैं कि इस स्टंट में एक पार्टनर को मगरमच्छ उठाने हैं और दूसरे को आखों पर पट्टी बांधकर पाइप पकड़कर खड़े होना है. और जब भी पाइप तार को टच करेगा तो करंट आएगा. रोहित कहते हैं आप लोग कितने खुशनसीब हैं एक तरफ शॉक और दूसरी तरफ क्रॉक. पूरा स्टंट सुनने के बाद सभी के होश उड़ जाते हैं.
तो शीजान खान हंसते हुए बोलते हैं,'सर थोड़ा जहर मिलेगा. खाकर खत्म करते हैं सर.' शीजान की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. बता दें कि इस टास्क में डेजी और अंजलि विनर हुए थे.
शीजान को मिला फियर फंदा
वहीं शीजान के टास्क की बात करें तो उनके पार्टनर अर्जित थे. हालांकि, दोनों अपना बेस्ट नहीं दे पाए और टास्क हार गए थे. उन्हें फियर फंदा मिला था.
शीजान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल में नजर आए थे. इस शो में एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा फीमेल लीड में थी. हालांकि, इस शो के सेट पर तुनिषा की मौत हो गई थी. शीजान को तुनिषा डेथ केस में जेल भी जाना पड़ा था. वो इस समय जमानत पर बाहर हैं. तुनिषा की मां ने शीजान पर कई आरोप लगाए थे.
बता दें कि शीजान और तुनिषा बहुत अच्छे दोस्त थे और काफी करीब भी थे. दोनों रिलेशनशिप में भी थे. हालांकि, ऐसी खबरें भी थी तुनिषा की मौत से कुछ दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)