KKK 13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' में स्टंट परफॉर्म करते हुए शिव ठाकरे को लगी चोट, हाथ में आए टांके
KKK13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग के दौरान कंटेस्टेंट के घायल होने का सिलसिला जारी है. अब इस लिस्ट में बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे का नाम भी शामिल हो गया है. शिव की अंगुली में चोट आई है.
![KKK 13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' में स्टंट परफॉर्म करते हुए शिव ठाकरे को लगी चोट, हाथ में आए टांके Khatron Ke Khiladi 13 Shiv Thakare gets Injured while performing a stunt gets stitches in his right hand ring finger KKK 13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' में स्टंट परफॉर्म करते हुए शिव ठाकरे को लगी चोट, हाथ में आए टांके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/8ce9513b118485bf0373a6148dff20bf1688359119300209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKK13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग जोरो-शोरों से साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है. टीवी, बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सेलेब्स इस बार शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं और खतरों का सामना कर रहे हैं. वहीं इस दौरान ये कंटेस्टेंट स्टंट करते हुए घायल भी हो रहे हैं. अब इस लिस्ट में बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे का नाम भी शामिल हो गया है. दरअसल शिव भी एक स्टंट करने के दौरान चोटिल हो गए.
शिव ठाकरे की अंगुली में लगी चोट
शिव ठाकरे की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. वीडियो में शिव ब्लैक टॉप और व्हाइट जींस के साथ ब्राउन कलर की विंटर फर जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे अपने राइट हैंड की रिंग फिंगर को दिखा रहे हैं जिस स्टंट परफॉर्म करने के दौरान चोट लग गई और इस वजह से उनकी अंगुली पर टांके आए हैं. बता दें कि शिव ठाकरे हमेशा एक फाइटर के रूप में जाने जाते हैं और उनकी इस वीडियो पर भी फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें वॉरियर बता रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले शो में अर्चना गौतम भी घायल हो गई थीं. उनकी गर्दन में भी टांके आए थे.
शिव ने श्रीजिता डे को शादी पर दी थी बधाई
शिव ने हाल ही में श्रीजिता डे को जर्मनी में उनकी शादी की बधाई दी. दोनों बिग बॉस 16 के घर में दोस्त बने थे. श्रीजिता ने शिव ठाकरे को शादी में इनवाइट भी किया था. हालांकि शिव वर्क कमिटमेंट की वजह से वह उनकी शादी में शामिल नहीं हो सके.
View this post on Instagram
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ कब होगा ऑनएयर
बता दें कि : खतरों के खिलाड़ी 13 में इस बार स्टंट काफी मुश्किल बताए जा रहे हैं हालांकि सभी कंटेस्टेंट्स ने ट्रॉफी के लिए हर खतरे का सामना कर रहे हैं और अपना सौ फीसदी दे रहे हैं. ये शो 15 जुलाई से ऑनएयर होगा और यह कलर्स पर रात 9:00 बजे टेलीकास्ट होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)