Ganesh Chaturthi 2023: बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे ने पुलिस की वर्दी पहने गणपति बप्पा को अपने घर लाए थे. इस दौरान एक्टर ने ढोल-नगाड़ों के साथ अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया. हालांकि शिव ठाकरे को पुलिस की वर्दी में गणपति बप्पा की मूर्ति का अनावरण करना भारी पड़ गया. दरअसल नेटिज़न्स को यह बात पसंद नहीं आई कि गणपति की मूर्ति पुलिस की पोशाक में दिख रही थी. इसके लिए अब खतरों के खिलाड़ी 13 कंटेस्टेंट को काफी ट्रोल किया जा रहा है.


शिव ठाकरे गणपति बप्पा को पुलिस की वर्दी पहनाने पर हो रहे ट्रोल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिव ठाकरे को गणपति बप्पा की मूर्ति से लाल कपड़ा हटाते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया, नेटिज़न्स ने शि ठाकरे को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "भगवान का मजाक नहीं बनाना चाहिए." एक अन्य ने कमेंट किया, "भगवान को इन लोगों ने जोकर बना रखा है." एक तीसरे यूजर ने कहा, “मुझे यह पसंद नहीं है, यह सही नहीं है… प्लीज भगवान जी को उनके वास्तविक दिव्य रूप में छोड़ दें!!!”


 





शिव ठाकरे ने सेलिब्रेट किया था 34वां बर्थडे
 शिव ठाकरे ने हाल ही में अपना 34वां बर्थडे मनाया था. अपने स्पेशल डे पर बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट ने अपने करीबी दोस्तों के साथ खूब जश्न मनाया. उनके बर्थडे बैश में नायरा बनर्जी, करणवीर बोहरा, अरिजीत तनेजा, मिस्टर फैसु, साजिद खान और कई अन्य शामिल हुए थे. शिव ने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी शेय की थी.


शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी 13 में आ रहे नजर
शिव ठाकरे ने अपना टीवी डेब्यू ‘रोडीज़’ से किया था और अपने रियलिटी शो के सफर से बड़ी लोकप्रियता हासिल की. वह बिग बॉस 16 से घर-घर फेमस हो गए थे. और फिलहाल शिव ठाकरे ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आ रहे हैं।


ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की 6 साल की बेटी ने बनाई गणपति बप्पा की मूर्ति, अपने टैलेंट से जीता फैंस का दिल