(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khatron Ke Khiladi 13 के विनर डीनो जेम्स ने शो को लेकर बताया अपना एक्सपीरियंस, बोले- 'मुझे ऐसा नहीं लगता...'
Khatron Ke Khiladi 13 Winner: डीनो जेम्स ने शो खतरों के खिलाड़ी 13 में अपने सफर के बारे में बताया है. उन्होंने इस दौरान रोहित शेट्टी के एक महान सपोर्ट होने के बारे में भी बताया.
Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 को आखिरकार कंटेस्टेंट डीनो जेम्स के रूप में अपना विजेता मिल गया है. 12 हफ्ते बाद डीनो जेम्स ने आखिरकार खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 की ट्रॉफी जीत ली.
रैपर और गायक तब खुश हुए जब मेजबान रोहित शेट्टी ने हाथ उठाकर उन्हें बधाई दी. अर्जित तनेजा फर्स्ट रनरअप बने. डीनो ने अनुभव और खेल के अंत तक बने रहने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने पूरे शो के दौरान रोहित शेट्टी से मिले सपोर्ट के बारे में भी बताया.
खतरों के खिलाड़ी 13 के विजेता डीनो जेम्स ने शो में अपने अनुभव के बारे में बात की
केकेके 13 में होने के अनुभव पर चर्चा करते हुए, डीनो जेम्स ने कहा, 'जो भी स्टंट मेरे सामने आया, मैंने वास्तव में अपना बेस्ट दिया लेकिन ऐसा करके मैंने अपने गाने को सही ठहराया, मुझे ऐसा नहीं लगता. बार-बार असफल होने का एहसास भी होता है' अगर मैं बार-बार फेल नहीं होता तो शायद यहां तक नहीं पहुंच पाता.
डीनो जेम्स ने हित शेट्टी के सपोर्ट के बारे में खुलकर बात की
खतरों के खिलाड़ी 13 के विजेता ने रोहित शेट्टी के बारे में भी बात की जो हमेशा शो में सभी कंटेस्टेंट को प्रेरित करते रहे हैं. उन्होंने कहा, 'रोहित सर तकनीकी बारीकियों को जानते हैं. इसलिए जब स्टंट की बात आती है, तो वह जानते हैं कि स्टंट कैसे किया जा सकता है. हालांकि हर कोई आपका सपोर्ट करता है लेकिन जब रोहित सर कुछ कहते हैं तो यह आपके लिए बहुत खास हो जाता है. वह आपको बहुत कुछ देते हैं'.
जब उनसे फाइनलिस्ट बनने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'शुरुआत में, मैंने खुद को 4-5 दिनों के लिए घर जाते देखा, जब मैंने अपना पहला स्टंट द शॉक वाला स्टंट किया, तो मैं बहुत डर गया था, लेकिन रोहित शेट्टी ने वास्तव में मेरा हौसला बढ़ाया' यह कहते हुए कि आप अच्छा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उस दिन के बाद से काम करने का मेरा डर ख़त्म हो गया'.
यह भी पढ़ें: एक नहीं ये दो लोग हैं Bigg Boss की आवाज, लेते हैं इतनी फीस, जानें उनकी रियल लाइफ के बारे में