क्या अर्जित तनेजा हैं रोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 13 के विनर? एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट
Khatron Ke Khiladi 13 Winner: खतरों के खिलाड़ी को लेकर खूब बज है. खबरें हैं कि टॉप 3 में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा, अर्जित तनेजा और डीनो जेम्स पहुंचे हैं.
![क्या अर्जित तनेजा हैं रोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 13 के विनर? एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट Khatron Ke Khiladi 13 winner of Rohit Shetty show Arjit Taneja name viral क्या अर्जित तनेजा हैं रोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 13 के विनर? एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/87f0319af9678183c9b077a40ebec3811690283707802587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 13 Winner: खतरों के खिलाड़ी 13 टीवी का जबरदस्त शो है. इस स्टंट बेस्ड शो को लोग खूब फॉलो करते हैं और पसंद करते हैं. शो में शिव ठाकरे, नायरा बनर्जी, अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम जैसे कई स्टार्स हैं. पिछले एपिसोड में एक्टर रोहित रॉय शो से बाहर हुए. दरअसल, शो के पहले स्टंट में रोहित को चोट आ गई थी. इसीलिए मेडिकल ग्राउंड्स पर रोहित को शो से जाना पड़ा.
कौन है शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट?
शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई थी. अब स्टार्स शूटिंग करके वापस आ गए हैं. खबरें हैं कि ऐश्वर्या शर्मा, डीनो जेम्स और अर्जित तनेजा शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट हैं. टॉप 5 में रश्मित कौर और शिव ठाकरे के नाम शामिल हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया कि टॉप 2 में डीनो जेम्स और अर्जित तनेजा पहुंचेंगे और अर्जित तनेजा शो के विनर होंगे. हालांकि, इन खबरों को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
विनर बनने की अफवाहों पर क्या बोले अर्जित तनेजा?
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उन्होंने विनर की अफवाहों पर कहा, 'अभी तो पिक्चर शुरू हुई है और आपको क्लाइमैक्स जानना है. प्लीज पूरा शो देखिए. हमने ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए कई शानदार स्टंट किए हैं. शो कुछ महीने चलेगा. इसलिए मैं अभी डिस्क्लोज नहीं कर सकता.'
क्या बिग बॉस 13 में नजर आएंगे अर्जित तनेजा?
अर्जित तनेजा बिग बॉस में एंट्री लेंगे या नहीं इसके जवाब में उन्होंने कहा,'ऐसा कोई रूल नहीं है कि एक्टर को एक के बाद एक रियलिटी शोज करने पड़े. मैं एक्टर हूं. मैं हमेशा ऐसी चीजें करना चाहूंगा जिसमें मुझे मेरा टैलेंट दिखाने का मौका मिले. अगर मुझे अच्छा फिक्शन शो मिलेगा तो मैं जरुर लूंगा.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)