‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से एलिमिनेट हुए आशीष मेहरोत्रा, वॉटर स्टंट में 9 सेकेंड से हारे तो फूट-फूटकर रोने लगे अभिनेता
Khatron ke khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रहा है. लेकिन इस हफ्ते आशीष मेहरोत्रा एलिमिनेट हो गए हैं और अनुपमा के ऑनस्क्रीन बेटे इस दौरान फूट-फूटकर रोए.
![‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से एलिमिनेट हुए आशीष मेहरोत्रा, वॉटर स्टंट में 9 सेकेंड से हारे तो फूट-फूटकर रोने लगे अभिनेता Khatron ke khiladi 14 aashish mehrotra got emotional after elimination Rohit Shetty Show ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से एलिमिनेट हुए आशीष मेहरोत्रा, वॉटर स्टंट में 9 सेकेंड से हारे तो फूट-फूटकर रोने लगे अभिनेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/4f8127a86f7c2c18cbbcf12ed5a6cea917246606110131014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron ke khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. इसमें कंटेस्टेंट बेहतरीन तरीके से स्टंटबाजी करके अपने नाम पर पॉइंट्स बढ़ा रहे हैं. अनुपमा में तोषू का किरदार निभाकर मशहूर हुए आशीष मल्होत्रा भी इस शो में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ब्लफ मास्टर वीक में वह एलिमिनेट हो गए और उनको शो से बाहर जाना पड़ा. इस दौरान वह काफी ज्यादा भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे थे.
एलिमिनेट हुए आशीष मेहरोत्रा
आशीष मेहरोत्रा को ब्लफ मास्टर वीक में एलिमिनेशन स्टंट परफॉर्म करना था. इस दौरान उनका मुकाबला सुमोना चक्रवर्ती और शालीन भनोट के साथ था. लेकिन दोनों की तुलना में आशीष को स्टंट करने में ज्यादा वक्त लगा यही वजह है कि उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस दौरान आशीष काफी ज्यादा भावुक हो गए और फिर रोहित शेट्टी ने उनकी हिम्मत बढ़ाई. रोहित शेट्टी ने उनको केदार आशीष कहकर उनके स्टंट और सफर की सराहना की.
View this post on Instagram
आशीष ने स्टंट पूरा करने में लिया ज्यादा वक्त
ब्लफ वीक में आशीष को ब्रीफकेस खोलने के लिए बुलाया गया था, जिसमें था कि उनको बिना स्टंट किए फीयर फंदा मिलेगा. लेकिन आशीष ने नियति फतनानी को बुलाया और कन्वेंस करने की कोशिश की कि वह ब्रीफकेस ले लें और फीयर फंदा उनको मिल जाए. लेकिन उन्होंने मना किया और आशीष को बिना स्टंट किए ही फीयर फंदा मिल गया. अब बारी थी एलिमिनेशन राउंड में जाने से पहले वॉटर राउंड करने की. इसमें उनके साथ कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी और सुमोना चक्रवर्ती थे. गश्मीर ने टास्क जीता और बाकी तीनों को अगले स्टंट की ओर जाना था. इस दौरान आशीष ने टास्क पूरा करने में बहुत ज्यादा वक्त लिया.
शालीन ने जीता स्टंट
एलिमिनेशन में हार मिलने के बाद उनको शो छोड़कर जाना पड़ा. लेकिन जाते-जाते आशीष भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि अब वह इस शो में नहीं रहना चाहते हैं. रोहित शेट्टी ने उनके स्टंट की खूब तारीफ की. करणवीर मेहरा ने उनको गले से लगाया और सांत्वना दी. शालीन ने सबसे कम समय में 4 मिनट 50 सेकेण्ड में फिर सुमोना ने 5 मिनट 55 सेकेण्ड में किया था. इसके बाद आशीष ने इस स्टंट को 6 मिनट 4 सेकेण्ड में पूरा किया था.
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024: शिल्पा शेट्टी से रकुल प्रीत तक, तमाम सेलेब्स ने फैंस को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)