Khatron Ke Khiladi 14 Finalists: 'खतरों के खिलाड़ी 14' को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. शो अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन सभी इसके लिए अभी से एक्साइटेड हैं. शो के प्रोमो सामने आने शुरू हो गए हैं और लोग अपने फेवरेट सेलेब्स को उनके डर का सामना करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं. शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और इस सीजन के कंटेस्टेंट अपने शूट की झलकियां शेयर करते रहे हैं.
'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग हुई खत्म
इस साल शो में कृष्णा श्रॉफ, आसिम रियाज, निमृत कौर अहलूवालिया, अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे, आशीष मेहरोत्रा, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, गशमीर महाजनी, शालीन भनोट, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं. शो की शूटिंग रोमानिया में चल रही थी जो कि अब पूरी हो गई है.
रोहित शेट्टी ने शूटिंग शुरू कर दी है और इसी बीच कुछ कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने के बारे में भी खबरें सामने आई है. ऐसा कहा जा रहा था कि शिल्पा, अदिति और आशीष शो से बाहर हो गए हैं. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. ये भी कहा जा रहा था कि आसिम को रोहित शेट्टी और शालीन-अभिषेक के साथ बहस और लड़ाई के बाद शो से हटा दिया गया था.
टॉप छह कंटेस्टेंट के नाम आए सामने
अब कंटेस्टेंट ने शो की शूटिंग पूरी कर ली है. शालीन, नियति, आशीष और कई सेलेब ने शूटिंग से वीडियो शेयर किए और हाल ही में उन्होंने रैप अप पार्टी की. उन्होंने केक काटा और जमकर डांस किया. अब शो के टॉप छह कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं. टॉप 6 में करणवीर मेहरा, नियति फतनानी, सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और निमृत कौर अहलूवालिया देखने को मिल सकते हैं. ये नाम लोगों को काफी शॉकिंग लग रहे हैं और कई लोगों ने कुछ और नामों की भी उम्मीद की थी.
फैंस ने गशमीर, आसिम, कृष्णा श्रॉफ और कई के फिनाले में होने की उम्मीद थी लेकिन ये काफी शॉकिंग है. ये देखना दिलचस्प होगा कि ये खबर सच है या नहीं और खतरों के खिलाड़ी 14 को कौन जीतेगा.