Asim Riaz Fight With Rohit Shetty: 'खतरों के खिलाड़ी 14' में रोहित शेट्टी के साथ फाइट के बाद से आसिम रियाज सुर्खियां बटोर रहे हैं. जबकि आसिम को शो और होस्ट के साथ बदतमीजी करने के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, अब उन्होंने इन सब विवाद के बीच सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है. हाल ही में, असीम रियाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. 


लड़ाई-झगड़े के बाद आसिम ने किया पहला पोस्ट


शेयर किए गए इस फोटो में चार कुत्ते और एक शेर दिख रहा है. सबसे आगे कुत्ते खड़े थे तो वहीं पीछे शेर बैठा नजर आया. साथ ही इसमें कैप्शन लिखा था, 'कभी-कभी ये साबित करने की कोशिश करना कि आप बेस्ट हैं.' वहीं आसिम ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें आसिम ने इंस्टाग्राम पर कई ब्लैक एंड वाइट फोटोज शेयर की हैं. इसमें से एक फोटो में वह मिडिल फिंगल भी दिखाते नजर आ रहे हैं. 



Rohit Shetty से बदतमीजी करने के बाद Asim Riaz ने शेयर किया पहला पोस्ट, बोले- 'कभी ठोकर नहीं लगी है तो...'


आसिम ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अगर आपको लाइफ में कभी ठोकर नहीं लगी है तो आपने अपनी लाइफ में कोई परेशानी नहीं देखी है.' बता दें कि आसिम की इस तरह की पोस्ट ऐसे समय पर आई जब उन्हें रोहित शेट्टी के साथ झगड़े को लेकर काफी ट्रोल किया जा र हा है. वहीं होस्ट रोहित शेट्टी के साथ तीखी बहस के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.


'कभी ठोकर नहीं लगी है तो...'


बता दें कि एक टास्क के दौरान जब आसिम, आशीष मेहरोत्रा ​​और नियति को एक झूले से झंडे इकट्ठा करने थे. आशीष और नियति ने टास्क पूरा किया और खुद को एलिमिनेशन से बचा लिया. हालांकि आसिम ऐसा नहीं कर सके. इससे कई लोगों ने आसिम को कहा कि उन्हें अपनी टास्क पूरा ना करने की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. हालांकि आसिम ने टीम से कहा, 'इसे मेरे सामने करो. अगर तुम ऐसा करोगे तो मैं एक रुपया नहीं लूंगा, कैमरा चल रहा है.'






इसके बाद रोहित शेट्टी ने एक रिहर्सल वीडियो दिखाया जहां टीम ने इस टास्क को पूरा किया, फिर रोहित शेट्टी ने आसिम से कहा, 'कल भी तूने बहुत बकवास की. सुन मेरी बात सुन ले वर्ना मैं उठा के यही पटक दूंगा. ऐसे मेरे से बदतमीजी नहीं करना.' इसके बाद आसिम गुस्से में रोहित की तरफ आए और फिर टीम ने उन्हें रोक लिया. गुस्से में यहां तक ​​कि आसिम अपने पैसे का भी दिखावा करने लगे और दावा किया कि वह हर छह महीने में एक नई कार खरीदते है. हालांकि इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  Nia Sharma की काली लिपस्टिक देख फैंस के उड़े होश, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल