Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी हर साल दर्शकों का मनोरंजन करता है. इस बार भी रोहित इसके नए सीजन के साथ आने वाले हैं. दर्शक भी बेसब्री से खतरों के खिलाड़ी 14 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक शो को लेकर कई अपडेट सामने आ चुके हैं. शो में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आई है. आज हम आपको रोहित शेट्टी के इस शो के पूरी अपडेट देने जा रहे हैं.
अभिषेक कुमार को मिला था खतरों के खिलाड़ी 14 का ऑफर
खतरों के खिलाड़ी 14 इस साल दर्शकों का मनोरंजन करने वाला है. हर बार की तरह इस सीजन में भी टीवी से लेकर फिल्मों तक के स्टार्स शो में हिस्सा लेते नजर आएंगे. इस बार भी रोहित शेट्टी ने बिग बॉस से कुछ कंटेस्टेंट्स को अपने इस शो के लिए ऑफर दिया था, जिसमें अभिषेक कुमार का नाम शामिल था. कहा जा रहा था कि अभिषेक इस शो का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन कुछ समय पहले आई खबर के मुताबिक अभिषेक ने शो के लिए मना कर दिया है. उनका कहना है कि वो क्लास्टोफोबिक हैं ऐसे में वो स्टंट नहीं पर पाएंगे.
खतरों के खिलाड़ी 14 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल ये नाम
वहीं, बिग बॉस के दो कंटेस्टेंट्स के और नाम लिस्ट में आए हैं. इसमें विनर मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा का नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं. वहीं, मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, विवेक दहिया, प्रियंका चहर चौधरी और अंकिता गुप्ता का नाम भी सामने आया है. प्रियंका और अंकिता को सीजन 13 के लिए भी अप्रोच किया गया था. लेकिन तब दोनों ने मना कर दिया था. वहीं, इस सीजन में दोनों नजर आ सकते हैं.
इस जगह शूट होगा 'खतरों के खिलाड़ी 14' !
इसके अलावा शो की लोकेशन की बात करें तो, पिछले कुछ सीजन साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शूट किए गए हैं. लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन को किसी नई लोकेशन पर शूट किया जाएगा. इंडिया फोरम के मुताबिक रोहित शेट्टी इस वक्त शो की लोकेशन को लेकर बिजी चल रहे हैं. मेकर्स अब तक थाईलैंड और जोर्जिया जा चुके हैं और हो सकता है कि इस सीजन का शूट जॉर्जिया में हो. फिलहाल अभी तक लोकेशन कंफर्म नहीं की गई है.
बताते चलें कि, खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर रैपर और सिंगर डीनो जेम्स बने थे. वहीं, ऐश्वर्या शर्मा और अरीजीत तनेजा ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे. पिछले सीजन को भी काफी पसंद किया गया था.
यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी के बाद ये कंटेस्टेंट बना दूसरा फाइनलिस्ट, नाम जान फैंस हो जाएंगे खुश