Khatron Ke Khiladi 14: 'खतरों के खिलाड़ी 14' फैंस का सबसे मोस्ट फेवरेट रियलिटी टीवी शो में से एक है. शो के बारे में बहुत सी बातें कही गई हैं। लोग शो के प्रोमो सामने आने और शो के शुरू होने की तारीख जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि इस साल शो में कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे, आसिम रियाज, आशीष मेहरोत्रा, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती कंटेस्टेंट हैं. ये सभी रोमानिया पहुंच चुके हैं और होस्ट रोहित शेट्टी ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है.


शिल्पा शिंदे के बाद इस पॉपुलर एक्ट्रेस का पत्ता हुआ साफ! 


शूटिंग को लेकर कई तरह की अफवाह भी सामने आ रही हैं. एक तरफ जहां आसिम रियाज और होस्ट रोहित शेट्टी के बीच लड़ाई के बारे में सुना है. शालीन और अभिषेक भी बहस में शामिल हो गए. कहा जा रहा था कि आसिम को शो से निकाल दिया गया था लेकिन वह माफी मांगकर वापस आ गए. इसके बाद अफवाह आई कि शालीन भनोट ने कुछ बेहतरीन स्टंट किए और रोहित शेट्टी ने उनकी काफी तारीफ की. 






वहीं शो के पहले हफ्ते में 'खतरों के खिलाड़ी 14' से शिल्पा शिंदे के बाहर होने की भी खबर मिली. वह बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. बता दें कि शिल्पा शिंदे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी. हालांकि, उन्हें घर-घर में पहचान साल 2001 के दौरान सीरियल कभी आए न जुदाई से मिली. अब एक और एविक्शन की खबरें सामने आई हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार गशमीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक के बीच एक स्टंट किया गया था. ये एक अंडरवाटर स्टंट था और सबसे खतरनाक स्टंट में से एक था. 


रोहित शेट्टी के शो से हुईं एलिमिनेट?


अभिषेक ने स्टंट पूरा किया, जिन्होंने कहा था कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है और तैराकी नहीं आती. उनमें से किसी ने भी स्टंट को रद्द नहीं किया. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अदिति शर्मा को बाहर कर दिया गया है. लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. ये देखना दिलचस्प होगा कि शिल्पा शिंदे के बाद अदिति शर्मा भी एलिमिनेट हो गई हैं या नहीं. 


 


यह भी पढ़ें:  '21 घंटे झेला लेबर पेन, दर्द से हुआ बुरा हाल...', 'भाबीजी घर पर हैं' की 'गोरी मेम' ने शेयर किया डिलीवरी एक्‍सपीरियंस