Khatron Ke Khiladi 14 का पहला एलिमिनेशन टास्क, होस्ट से भिड़ गया ये स्टार, किसे मिला फियर फंदा?
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी रोमानिया में शूट हो रहा है. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. एलिमिनेशन को लेकर भी खबरें आ रही हैं.
![Khatron Ke Khiladi 14 का पहला एलिमिनेशन टास्क, होस्ट से भिड़ गया ये स्टार, किसे मिला फियर फंदा? Khatron Ke Khiladi 14 Elimination Task 4 Contestants gets First Fear Ka Fanda Asim Riaz Shalin Bhanot Khatron Ke Khiladi 14 का पहला एलिमिनेशन टास्क, होस्ट से भिड़ गया ये स्टार, किसे मिला फियर फंदा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/eb718a0c07d95b2ada6f7a16adcca6eb1717416988103587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग शुरू होते ही शो जबरदस्त चर्चा में आ गया है. खबरें हैं कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी और आसिम रियाज के बीच में जबरदस्त बहस हो गई और रोहित शेट्टी ने उन्हें शो से बाहर जाने के लिए कह दिया. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
अब शो के एलिमिनेशन टास्क को लेकर भी खबरें आ रही हैं. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हफ्ते में चार कंटेस्टेंट्स डेंजर जोन में हैं. इसमें शालीन भनोत, आसिम रियाज, निमृत कौर अहलूवालिया और अभिषेक कुमार हैं. इन चारों को फियर फंदा मिला है और ये पहले एलिमिनेशन से बचने के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं.
किसका हुआ शो से पहला एलिमिनेशन?
इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि एलिमिनेशन टास्क हो चुका है और इसमें काफी ड्रामा भी देखने को मिला. एलिमिनेशन टास्क में आसिम रियाज काफी गुस्से में आ गए थे और उनकी शालीन भनोत के साथ लड़ाई हो गई थी.
आसिम की रोहित शेट्टी के साथ भी लड़ाई हुई. जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया. अगर ये खबरें सच हुईं तो आसिम रियाज शो से एलिमिनेट होने वाले पहले कंटेस्टेंट होंगे. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
View this post on Instagram
बता दें कि इस बार शो में शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, करणवीर मेहरा, गश्मीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, शालीन भनोत, कृष्णा श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं. शो की शूटिंग रोमानिया में हो रही है.
बिग बॉस 13 में नजर आए थे आसिम रिसाज
वहीं आसिम रियाज की बात करें तो उन्हें बिग बॉस 13 में देखा गया था. इस शो में शुरू में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती देखने को मिली थी. फिर धीरे धीरे उनके बीच झगड़े होने लगे. शो में आसिम अपने शॉर्ट टेंपर की वजह से भी खबरों में रहे. पर्सनल लाइफ में आसिम का एक्ट्रेस-सिंगर हिमांशी खुराना के साथ अफेयर रहा था. कुछ समय पहले ही उन्होंने ब्रेकअप कर लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)