TV TRP List: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, 'झनक' ने भी मारी बाजी, जाने- टॉप 10 की लिस्ट में कौन-कौन से सीरियल्स हुए शामिल
TV TRP List: साल 2024 के 31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' का एक बार फिर से दबदबा कायम है. वहीं इस बार झनक ने 'गुम है किसी के प्यार में' शो को कड़ी टक्कर दी है.
TRP Report Week 31: टीवी सीरियल की 31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. इस बार की टीआरपी रिपोर्ट में काफी बदलाव देखने को मिला है, जिसे देखकर दर्शकों को झटका लग सकता है. रेटिंग में गिरावट के बावजूद रूपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' धमाल मचा रहा है. शो इस बार भी पहले नंबर पर है. हालांकि इस बार सीरियरल की रेटिंग 2.4 है. पिछले हफ्तो शो को 2.5 रेटिंग मिली थी. लेकिन टीआरपी के मामले में शो 'अनुपमा' शो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
'अनुपमा' का दबदबा कायम
'अनुपमा' के बाद इस हफ्ते भी सीरियल 'झनक' दूसरे नंबर पर राज कर रहा है. पिछले हफ्ते की तरह ही 'झनक' को इस हफ्ते 2.2 रेटिंग मिली है. इस टीआरपी को देखने के बाद कई शोज की टेंशन बढ़ रही है. क्योंकि पिछले हफ्ते से 'झनक' ने लगातार टॉप 2 में जगह बनाई हुई है. इसी के साथ नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर टीवी शो 'उड़ने की आशा' ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह कायम रखी है. हस हफ्ते सीरियल को 2.1 रेटिंग मिली है. शो की कहानी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इसी के साथ पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चल रही मौजूदा कहानी फैंस को पसंद आ रही है. शो चौथे नंबर पर पहुंच गया है. रेटिंग की बात करें तो सीरियल को 2.1 मिली है. इसी के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल को टीआरपी में लगातार झटका मिल रहा है. 2.0 की रेटिंग के साथ शो पांचवें स्थान पर रहा है. हालांकि सीरियल को इस बार भी कई शोज पछाड़ते हुए आगे निकल गए हैं. शो के लिए एक झटका साबित हो सकता है. झनक ने 'गुम है किसी के प्यार में' शो को कड़ी टक्कर दी है.
View this post on Instagram
टॉप 10 की लिस्ट में ये सीरियल्स हुए शामिल
वहीं टीआरपी लिस्ट में रोहित शेट्टी के स्टंट -बेस्ट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का जलवा छा गया है. शुरू होते ही 'खतरों के खिलाड़ी 14' को खूब टीआरपी मिल रही है. शो 1.7 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर है. इसके बाद फैंस के दिलों पर राज कर रहा 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' शो सातवें स्थान पर हैं. आठवें स्थान पर 'कुंडली भाग्य' ने कब्जा कर लिया है, जबकि नौवें और दसवें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'शिव शक्ति ताप त्याग तांडव' ने अपनी जगह बनाई है.