जब अकेलेपन से परेशान हो गई थीं 'छोटी सरदारनी', करना पड़ा था डिप्रेशन का सामना, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया दर्द
Khatron Ke Khiladi 14: टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके शो में लंबे समय तक काम करने की वजह से उन्हें चिंता और डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था.
![जब अकेलेपन से परेशान हो गई थीं 'छोटी सरदारनी', करना पड़ा था डिप्रेशन का सामना, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया दर्द Khatron Ke Khiladi 14 fame Nimrit Kaur Ahluwalia battled depression issues during choti sarrdaarni जब अकेलेपन से परेशान हो गई थीं 'छोटी सरदारनी', करना पड़ा था डिप्रेशन का सामना, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/3d9ba62dffef624e8ca21d7af989c1471719975890480618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nimrit Kaur Ahluwalia Depression: टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया कई बार डिप्रेशन का शिकार होने के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि उनका स्ट्रगल टीवी शो 'छोटी सरदारनी' की शूटिंग के दौरान लंबे समय तक काम करने की वजह से शुरू हुआ. इसी के साथ उस टाइम उनकी लाइफ में अकेलेपन की वजह से एक्ट्रेस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
जब 'छोटी सरदारनी' हुई डिप्रेशन की शिकार
एक्ट्रेस ने बताया कि, 'डिप्रेशन से जूझना मेरी लाइफ में एक बड़ी चुनौती रही है. 'छोटी सरदारनी' की शूटिंग के दौरान लंबे समय तक काम करने के कारण मुझे चिंता और डिप्रेशन का पता चला. लंबे समय तक काम करने की वजह से मुझे बर्नआउट एंग्जाइटी हो गई थी. इस वजह से मुझे डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था. आगे निमृत ने बताया कि उन्होंने 40 दिन का ब्रेक लेने के बावजूद भी लगातार काम किया था.
View this post on Instagram
निमृत कौर अहलूवालिया ने आगे कहा कि उन्हें अपने कॉलेज के दिनों के दौरान कभी भी डिप्रेशन का सामना नहीं करना पड़ा. मैंने ब्रेक लेने के बावजूद काम करना जारी रखा और एंटीडिप्रेसेंट लेना शुरू कर दिया. एक साल बाद, मैंने होम्योपैथी लेना शुरू कर दिया. 'बिग बॉस सीजन 16' में जाने से एक महीने पहले मैंने इससे छुटकारा पाने के लिए दवाएं लेना बंद कर दिया था.
एक्ट्रेस ने खुद बयां किया दर्द
खतरों के खिलाड़ी 14 फेम एक्ट्रेस ने बताया कि, 'काम ढूंढना उनके लिए कभी मुश्किल नहीं रहा. उन्होंने कहा- 'मैंने काम ढूंढने के लिए कभी स्ट्रगल नहीं किया. वास्तव में मैं अपने टीवी करियर की ऊचाइंयों पर थी. हालांकि दुनिया मुझे विनर के रूप में नहीं देख सकती थी, लेकिन मेरी सबसे बड़ी जीत साल भर में मेरे शरीर में हुए बदलावों से बाहर निकलना ही थी.
View this post on Instagram
बता दें कि साल 2019 में निमृत कौर अहलूवालिया ने पॉपुलर डेली सोप 'छोटी सरदारनी' में अपना काम शुरू किया, जिससे उन्हें सुर्खियों में आने में मदद मिली. एक्ट्रेस को बाद में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में देखा गया था. इस शो में एक्ट्रेस ने अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की थी. अब इन दिनों निमृत 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: हनीमून पर पति जहीर संग होने वाली थी सोनाक्षी की लड़ाई, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मुंह छिपाकर हंसने लगीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)