Rohit Shetty Show:  रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में अभिषेक कुमार, गशमीर महाजनी, अदिति शर्मा, आसिम रियाज, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, सुमोना चक्रवर्ती, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे खतरों से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा बिग बॉस 17 फेम समर्थ जुरेल भी रोहित शेट्टी के शो में आने के लिए पूरी तरह तैयार थे, हालांकि, किसी वजह से उन्होंने आखिरी टाइम में ही शो में आने से मना कर दिया. 


'खतरों के खिलाड़ी 14' में ईशा की होगी वाइल्डकार्ड एंट्री?


इसके बाद से कहा जा रहा था कि मेकर्स समर्थ की जगह मन्नारा चोपड़ा को लाने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि समर्थ की एक्स-गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय शो में समर्थ की जगह ले सकती हैं और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकती हैं. ईशा को हाल ही में स्पॉट किया गया. जब एक्ट्रेस पोज दे रही थीं तो मीडिया ने उन्हें बताया कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' के कंटेस्टेंट शूटिंग के लिए रोमानिया चले गए हैं. 






ईशा ने सभी कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं दीं और मीडिया से पूछा कि क्या उन्हें भी जाना चाहिए. इसके बाद पैप्स ने पूछा कि क्या उन्हें शो ऑफर किया गया था, तो ईशा ने कहा कि शो अभी भी चल रहा है. जब पैपराजी ने आगे पूछा कि क्या वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में जाने का प्लान बना रही हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह रोमानिया जाने के बारे में सोच रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की इस बात से हिंट लगा रहे है कि ईशा जल्दी ही 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ सकती हैं. हालांकि ईशा ने इस बारे में कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा है.


एक्स बॉयफ्रेंड से होगा आमना-सामना


खैर, अगर ईशा खतरों के खिलाड़ी 14 में जाती हैं, तो एक बार फिर उनका एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार से आमना-सामना होगा. फैंस के लिए शो में इन दोनों की केमिस्ट्री देखना दिलचस्प होगा. बता दें कि इससे पहले भी ईशा और अभिषेक कुमार सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में नजर आ चुके हैं. इस शो में इन दोनों के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी. 


 


यह भी पढ़ें:  'मेरी प्राइवेसी की इज्जत करें...', कुशाल टंडन के साथ डेटिंग रुमर्स पर शिवांगी जोशी ने तोड़ी चुप्पी