Khatron Ke Khiladi 14 का पहला स्टंट हुआ परफॉर्म, फर्स्ट वीक में कौन होगा एलिमिनेट?
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग शुरू हो गई है. शो में इस बार कृष्णा श्रॉफ, आशीष महेरोत्रा, शिल्पा शिंदे जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
![Khatron Ke Khiladi 14 का पहला स्टंट हुआ परफॉर्म, फर्स्ट वीक में कौन होगा एलिमिनेट? Khatron Ke Khiladi 14 Rohit Shetty shoot first stunt Asim Riaz Aashish Mehrotra Krishna Shroff perform Khatron Ke Khiladi 14 का पहला स्टंट हुआ परफॉर्म, फर्स्ट वीक में कौन होगा एलिमिनेट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/68c465618c494b0ebb8331e3130094371717316604663587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन जल्द ही आने वाला है. कंटेस्टेंट्स शो की शूटिंग के लिए रोमानिया चले गए हैं. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. खबरें हैं कि शो का पहला स्टंट शूट हो गया है.
किसने किया शो का पहला स्टंट?
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला स्टंट आशीष महरोत्रा, आसिम रियाज और कृष्णा श्रॉफ ने परफॉर्म किया. शो का पहला स्टंट पानी में हुआ था. जिसने ये स्टंट कम समय के लिए किया था वो डेंजर जोन में चला गया है और बाकी को फियर फंदा मिलेगा. खबरें हैं कि पहला स्टंट काफी मजेदार रहा.
नहीं होगा एलिमिनेशन?
पहले हफ्ते में कोई एलिमिनेशन नहीं होगा और जो भी इस हफ्ते हारेगा वो सेफ रहेगा. अगले हफ्ते से असली स्ट्रगल शुरू होगा और जो अच्छा परफॉर्म नहीं करेगा वो घर वापस चला जाएगा.
View this post on Instagram
मन्नारा-ईशा की होगी शो में एंट्री?
खतरों के सेट पर स्टंट के अलावा कंटेस्टेंट्स आपस में बॉन्ड भी बना रहे हैं. बता दें कि मेकर्स शो में मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय को शो में समर्थ की जगह लाने की कोशिश कर रहे हैं. समर्थ ने लास्ट मोमेंट पर मेडिकल इमरजेंसी की वजह से शो से हाथ पीछे खींच लिए थे. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
शो में नजर आएंगे ये स्टार्स
इस बार शो में नियति फतनानी, अभिषेक कुमार, निमृत कौर, गश्मीर महाजनी, अदिति शर्मा, आसिम रियाज, कृष्णा श्रॉफ, शिल्पा शिंदे, आशीष महरोत्रा और करण वीर मेहरा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर भी लगातार पोस्ट कर रहे हैं और रोमानिया की झलक दिखा रहे हैं.
बता दें कि शो से रिलेटेड अभी प्रोमो सामने नहीं आए हैं. शो की रिलीज डेट को लेकर भी कंफर्मेशन नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)