Khatron Ke Khiladi 14 के बाद इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे शालीन भनोट? जानें क्या है सच्चाई
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट-बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' काफी चर्चा में है और शालीन भनोट इस शो के मजबूत दावेदारों में से एक हैं. कथित तौर पर उन्हें एक और रियलिटी टीवी शो मिल गया है.
![Khatron Ke Khiladi 14 के बाद इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे शालीन भनोट? जानें क्या है सच्चाई Khatron Ke Khiladi 14 Shalin Bhanot turns host for Indian Idol 15 know the truth Khatron Ke Khiladi 14 के बाद इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे शालीन भनोट? जानें क्या है सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/ceb816d81ee0aa1597207c9c1b7614ca1718859122667618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 14: 'खतरों के खिलाड़ी 14' सबसे फेमस रियलिटी टीवी शो है. हर कोई इस शो के जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहा है. शो की शूटिंग रोमानिया में चल रही है और रोहित शेट्टी एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर वापस आने के लिए तैयार हैं. इस साल कंटेस्टेंट के तौर पर कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे, आसिम रियाज, आशीष मेहरोत्रा, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं.
खतरों से खेलने के बाद इस शो को होस्ट करेंगे शालीन भनोट?
'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही शालीन भनोट काफी चर्चा में हैं. कथित तौर पर शालीन शो में सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें रोहित शेट्टी ने फाइनलिस्ट भी कहा है. कहा जा रहा है कि उन्हें एक और बड़ा रियलिटी शो मिल गया है. इंडियन आइडल टॉप शो में से एक रहा है और बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक शालीन भनोट इस शो में नजर आ सकते हैं. उनसे 'इंडियन आइडल 15' को होस्ट करने के लिए संपर्क किया गया है.
View this post on Instagram
बता दें कि इंडियन आइडल के पिछले सीजन की एंकरिंग हुसैन ने की थी, लेकिन मेकर्स इस साल एक नए चेहरे की तलाश में हैं. शालीन फैंस के भी पसंदीदा रहे हैं, जबकि उन्होंने पहले कोई रियलिटी शो होस्ट नहीं किया है. शालीन भनोट कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. वहीं इससे पहले एक्टर को सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में देखा गया था. इस शो में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
View this post on Instagram
शालीन फिलहाल खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए रोमानिया में हैं और दूसरी तरफ इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन हाल ही में शुरू हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह शो सितंबर में शुरू होगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शालीन 'इंडियन आइडल' के लिए हुसैन कुवाजेरवाला के बाद नए होस्ट दिखाई देते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने Kalki 2898 AD का खरीदा पहला टिकट, भरी महफिल में प्रोड्यूसर को देखते ही छूए पैर, लोग हुए हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)