अभिषेक ने बांटा प्रसाद- निमृता कौर का दिखा स्टाइलिश अंदाज, खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के लिए रोमानिया गए कंटेस्टेंट्स
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए कंटेस्टेंट्स निकल चुके हैं. इस बार शूटिंग रोमानिया में होगी. एयरपोर्ट पर स्टार्स को स्पॉट किया गया.
![अभिषेक ने बांटा प्रसाद- निमृता कौर का दिखा स्टाइलिश अंदाज, खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के लिए रोमानिया गए कंटेस्टेंट्स khatron ke khiladi 14 stars leaving for shooting Romania Abhishek Kumar Nimrit Kaur Ahluwalia Shilpa shinde अभिषेक ने बांटा प्रसाद- निमृता कौर का दिखा स्टाइलिश अंदाज, खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के लिए रोमानिया गए कंटेस्टेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/0825d18c2a8dfbaafead3a9ab0cfa8681716370965617587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को लेकर जबरदस्त बज है. इस बार शो का 14वां सीजन है. शो में टीवी के कई फेमस चेहरे देखने को मिलेंगे. बुधवार को स्टार्स शो की शूटिंग के लिए रोमानिया निकल गए हैं. शो में नजर आने वाले स्टार्स को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
शो में नजर आएंगे ये स्टार्स
इस बार शो में गश्मीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, केदार आशीष मल्होत्रा, नियति, शालीन भनोत, करणवीर मेहरा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. स्टार्स के फैमिली वाले भी इस दौरान दिखे. शिल्पा शिंदे ने मीडिया इंट्रेक्शन भी किया. उन्होंने कहा कि वो सबकुछ बहुत मिस करने वाली हैं.
गश्मीर एयरपोर्ट पर सबसे पहले पहुंचे थे. उन्होंने शर्ट और ट्राउजर में देखा गया. उनकी पत्नी गौरी उन्हें सीऑफ करने के लिए आई थीं. एक्टर ने जाने से पहले पत्नी को गले लगाया. गश्मीर ने कहा कि ये उनके लिए मुश्किल होने वाला है क्योंकि वो 40-45 दिन अपनी फैमिली से दूर रहेंगे.
आशीष को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. आशीष को शो अनुपमा से नेम फेम मिला. इस शो में वो तोषू के रोल में थे. आशीष ने खतरों के खिलाड़ी के लिए अनुपमा छोड़ दिया.
अभिषेक ने बांटा प्रसाद
बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पर जाने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. उन्होंने एयरपोर्ट पर प्रसाद बांटा और सभी से कहा कि उनके लिए प्रार्थना करें.
ब्लैक ओवरकोट में दिखा निमृत का स्टाइलिश अंदाज
छोटी सरदानी फेम एक्ट्रेस भी इस शो का हिस्सा हैं. इन दिनों वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से खबरों में हैं. एयरपोर्ट पर वो ब्लैक टॉप, जीन्स में दिखीं. उन्होंने इस लुक को ब्लैक ओवरकोट से कंप्लीट किया. कर्ली हेयर और ब्लैक ग्लासेस में एक्ट्रेस का लुक वायरल है.
वहीं शालीन भनोत को उनके पेरेंट्स छोड़ने आए. शालीन ने अपने पापा क गले लगाकर बाय बोला. करणवीर मेहरा भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. बता दें कि इस शो में कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती, आसिम रियाज, अदिति शर्मा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- अरबाज की एक्स-गर्लफ्रेंड के कमर पर डाला हाथ, फिर Kiss किया, सिकंदर खेर की हरकतों से परेशान हुई मॉडल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)