Khatron Ke Khiladi 14: जब कृष्णा के लिए जैकी श्रॉफ के घर जाएंगे अभिषेक कुमार तो कैसे रिएक्ट करेंगे एक्टर?
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ नजर आ रहे हैं. अभिषेक को कृष्णा संग फ्लर्ट करते हुए देखा जा सकता है.
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक हैं. शो में गश्मीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती, असिम रियाज, शालीन भनोत, करणवीर मेहरा, अभिषेक कुमार, आशीष मेहरोत्रा, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर और नियति फतनानी जैसे स्टार्स हैं.
कृष्णा संग फ्लर्ट कर रहे अभिषेक
शो में अभिषेक कुमार का फ्लर्टी अंदाज देखने को मिल रहा है. शो में वो एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ संग फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. हालांकि, कृष्णा ने उन्हें पहले दिन ही भाई का टैग दे दिया है. हालांकि, अभिषेक कुमार पहले दिन से ही कृष्णा को इंप्रेस करने में लगे हैं. शो में काफी फनी अंदाज देखने को मिलता है. हाल ही में शो के होस्ट रोहित शेट्टी को प्लेफुल मोड में देखा गया था. वो अभिषेक को टीज करते दिखे.
View this post on Instagram
रोहित शेट्टी ने बताया कि जब अभिषेक कुमार कृष्णा के लिए जैकी श्रॉफ के घर पहुंचेंगे तो जैकी कैसे रिएक्ट करेंगे. उन्होंने कहा- शालीन ने एक एडवाइस दी थी कि अगर लड़की को पटाना चाहते हो तो बाप को पटाओ. ये पहुंच गया जैकी दा के पास. जैकी दा बोले भिडू तू अंडा करी, भोपला भिंडी फ्राई, चिकन बनाके बता. फिर रोहित ने कहा कि अभिषेक इस पर कहेगा- वो वहां से निकल बोला भाड़ में गई कष्णा, मैं ढाबा खोल लेता हूं.
बता दें कि अभिषेक कुमार को शो उडारियां से नेम-फेम मिला था. इसके बाद वो बिग बॉस में नजर आए. इस शो में वो एक्स गर्लफ्रेंड ईशा संग पहुंचे थे. शो में ईशा और अभिषेक को लेकर खूब ड्रामा हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे पर संगीन इल्जाम भी लगाए थे. अब अभिषेक को खतरों के खिलाड़ी में देखा जा रहा है.