Khatron Ke Khiladi 14 के कंटेस्टेंट्स ने की रैपअप पार्टी, अभिषेक संग गपशप करती दिखीं कृष्णा श्रॉफ, पहुंचे ये स्टार्स
Khatron Ke Khiladi 14 Wrap Up Party: खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स ने रैपअप पार्टी एंजॉय की. शालीन भनोत ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी का वीडियो शेयर किया है.
Khatron Ke Khiladi 14 Wrap Up Party: खतरों के खिलाड़ी 14 काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में इस बार शालीन भनोत, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती जैसे कई फेमस स्टार्स नजर आए. शो रोमानिया में शूट हुआ. अब शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है. शो का फिनाले एपिसोड सितंबर के अंत में ऑन एयर होने की खबरें हैं. शो जुलाई में शुरू हुआ था. 15 सितंबर को शो का ग्रैंड फिनाले मुंबई में शूट हुआ. अब कंटेस्टेंट्स ने मिलकर पार्टी की.
खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स की पार्टी
एक्टर शालीन भनोत ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी का वीडियो शेयर किया. शालीन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- एक खूबसूरत चैप्टर अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. खतरों के खिलाड़ी 14. इस पार्टी में शालीन भनोत, करण वीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार,नियति फतनानी और सुमोना चक्रवर्ती नजर आए. वीडियो में सभी खाना एंजॉय करते हुए और पंजाबी बीट पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा शालीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज भी शेयर की हैं. इसमें अभिषेक को विक्की कौशल के तौबा तौबा पर डांस करते हुए देखा गया. अभिषेक और कृष्णा गपशप करते दिखे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले में एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पहुंचीं. अभिषेक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्राउड आर्टिस्ट से आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने तक. 2013 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया मैं क्राउड आर्टिस्ट था और शूट का लास्ट डे था. मैंने सोचा आलिया मैम के साथ बस एक फोटो क्लिक हो जाए. मैंने सुबह से रात के 2 बजे तक इंतजार किया कि मैम फ्री होंगी और एक फोटो होगी पर फोटो न हो पाई. और आज का दिन है मैम ने खुद का कहा कि अभिषेक फोटो क्लिक करते हैं. मतलब क्या ही दिन था. ग्रोथ तो हुई है लाइफ में. वो बहुत स्वीट थीं. दिल खुश हो गया.