खतरों के खिलाड़ी 8: हिना खान को हराकर विजेता बने शांतनु माहेश्वरी
बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 की शुरुआत करीब 3 महीने पहले हुई थी और 12 कंटेस्टेंट ने इस शो में हिस्सा लिया था. इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग स्पेन में हुई थी.
नई दिल्ली: मशहूर टीवी अभिनेता शांतनु माहेश्वरी कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' के विजेता बन गए हैं. शांतनु ने यह खिताब रवि दुबे और हिना खान को हराकर हासिल किया.
शांतनु माहेश्वरी का फाइनल राउंड में हिना खान से मुकाबला था जिसे जीतने में वह कामयाब रहे. वहीं रवि दुबे अपना स्टंट सही से नहीं कर पाने के कारण पहले ही बाहर हो गए थे. 'खतरों के खिलाड़ी 8' का विजेता बनने पर शांतनु माहेश्वरी को 20 लाख रुपये प्राइज के तौर पर मिले हैं. इसके अलावा शो का विजेता बनने पर उन्हें एक कम्पस गाड़ी भी मिली है.
बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 की शुरुआत करीब 3 महीने पहले हुई थी और 12 कंटेस्टेंट ने इस शो में हिस्सा लिया था. इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग स्पेन में हुई थी. इस सीजन में निया शर्मा, हिना खान, रवि दुबे, गीता फौगाट और BB10 के विजेता मनवीर गुर्जर जैसे पॉपुलर लोग कंटेस्टेंट बने थे.
Congratulations to the silent killer, @shantanum07 for being the winner of the #KKK8Finale! pic.twitter.com/I6sKUmcDtb
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शांतनु माहेश्वरी के पहचान डांसर और कोरियोग्राफर के तौर पर रही है और इन्होंने डांस शो के अलावा 'दिल दोस्ती डांस' और नच बलिए जैसे मशहूर रिएलिटी शो में काम किया है. इसके अलावा शांतनु कई मशहूर शो में काम कर चुके हैं.
वहीं बात अगर शो की रनरअप हिना खान के करें तो वह 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बन गई हैं. हिना की पहचान छोटे पर्दे पर अक्षरा बहू का किरदार निभाने के लिए है.
Looks like @eyehinakhan has left no stone unturned in her preparation for #BiggBoss11! pic.twitter.com/5usw5SVLAr — COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017