अर्जेंटीना में स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-9' की शूटिंग चल रही है. जिसमें जाहिर है कि भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स को कई चोटें आ रही होंगी. बीते दिनों हमने आपको बताया था कि शो में विकास गुप्ता को शो से हटना पड़ा है. विकास ने अपने स्वास्थ्य के कारण शो को छोड़ा जिससे उनके कई फैंस को मायूसी होगी.


बाकी कई रिएलिटी शो के दौरान दो फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच कैट-फाइट होना काफी आम बात है. वैसे ही एक लड़ाई टीवी अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित और बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी के बीच हुई है.


इंडियन विकिमीडिया के सोर्स के मुताबिक, "रिधिमा और शमिता ने जब एक दूसरे को देखा तो यह पाया कि दोनों की हेयर स्टाइल एक ही है. जिसे लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हो गया. इस प्रकार शो में एक कैटफ़ाइट और एक दूसरे के ऊपर चिल्लाने का सिलसिला शुरू हुआ. आखिर में, अन्य कंटेस्टेंट्स को स्थिति को शांत करने के लिए बीच में आना पड़ा. "


यह शो रोहित शेट्टी की तरफ से होस्ट किया जा रहा है जो अगले साल जनवरी में बिग बॉस 12 के बाद कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.