'खतरों के खिलाड़ी 9' में जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे खतरे का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स को खतरों के इन टास्क को पूरा करने के लिए कई भयानक अनुभवों से भी गुजरना पड़ रहा है. ऐसे ही एक खतरे का सामना विकास गुप्ता को करना पड़ा. विकास का ये टास्क सांपों से जुड़ा हुआ था जिसमें उन्हें एक सांप ने काट लिया जिसके बाद वो बुरी तरह से घायल हो गए.


विकास ने अपने इंस्टाग्राम पर इस टास्क की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मुझे सांप ने काटा था लेकिन ये से SnP की वजह से नहीं दिखाया गया. चैनल की लीगल बॉडी ने इसे नहीं दिखाने का फैसला किया. मुझे पायथन सांप ने काटा था. हालांकि मुझे पता था कि वो जहरीला नहीं है. टॉस्क करते वक्त मैं भारती सिंह के बारे में सोच रहा था. अगर भारती को पता चल जाता कि मुझे सांप ने काटा है तो काफी एक्साइटेड हो जाती है. हम दोनों ने टास्क में अपना बेहतरीन किया और जीत हासिल की.





बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 9' का ये सीजन ऑन एयर होने के बाद से ही टीआरपी चार्ट में टॉप पोजिशन पर बना हुआ है. दर्शकों को ये शो काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है. हर बीतते दिन के साथ शो में खतरे का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. अब तक शो से अविका गौर, जैन इमाम, श्रीसंत और एली गोनी बाहर हो चुके हैं.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


यह भी देखें: