Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रियलिटी शो में अपने अभिनय से प्रसिद्धि पाने वाले पुनित पाठक अब स्टार प्लस के धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनने जा रहे हैं. शो के सेट पर पुनित को देखे जाने के बाद इस बारे में अटकलें तेज हो गईं. 'गुम है किसी के प्यार में' में भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह मुख्य भूमिका में हैं.
'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आ सकते हैं पुनित पाठक?
रिपोर्ट के मुताबिक पुनित पाठक 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पुनीत कुछ खास के लिए शो की लीड एक्ट्रेस भाविका शर्मा के साथ मिलकर काम करेंगे. हालांकि डांसर 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आएंगे या भाविका डांस प्लस प्रो में उनके साथ स्पेशल परफॉर्मेंस करने वाली हैं, ये अभी भी एक रहस्य है.
इस खबर ने फैंस को काफी उत्साह से भर दिया है. वे पुनित और भाविका को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. डांस प्लस प्रो की बात करें तो ये डांस प्लस का सातवां सीजन है. ये शो रेमो डिसूजा और कप्तानों शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी के साथ शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
शो की कहानी दर्शकों को आ रही है पसंद
'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में पहले नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा मुख्य भूमिका में थे. फिलहाल ये शो अब दूसरी पीढ़ी की कहानी दिखा रहा है जिसमें भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह मुख्य भूमिका में हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2020 को हुआ और यह हर सोमवार-रविवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.