Aditi Malik Pregnant: दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं मोहित मलिक और अदिति! घर में दोबारा गूंजेंगी किलकारियां
Aditi Malik Pregnant: खबरें हैं कि, 'खतरों के खिलाड़ी 12' फेम मोहित मलिक की पत्नी अदिति मलिक दूसरी बार मां बनने वाली हैं. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
![Aditi Malik Pregnant: दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं मोहित मलिक और अदिति! घर में दोबारा गूंजेंगी किलकारियां Khatron Ke Khiladi Fame Mohit Malik and Aditi Malik will be parents for the second time soon as per report Aditi Malik Pregnant: दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं मोहित मलिक और अदिति! घर में दोबारा गूंजेंगी किलकारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/e9729fe351c345c168a97686841fabd21665457298773454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohit Malik Wife Aditi Malik Second Pregnancy: ‘डोली अरमानों की’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ जैसे सीरियल्स से अपनी पहचान बना चुके एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) फैमिली मैन कहे जाते हैं. उन्होंने साल 2010 में टीवी एक्ट्रेस अदिति शिरवाइकर मलिक (Aditi Shirwaikar Malik) के साथ शादी की थी. तब से दोनों टीवी टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक गिने जाते हैं. शादी के 11 साल बाद दोनों पहली बार माता-पिता बने थे. उन्होंने अपने घर में बेटे का स्वागत किया था.
मोहित मलिक दूसरी बार बनने वाले हैं पिता?
अब मोहित मलिक और अदित मलिक दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए एकदम तैयार हैं. जी हां, खबरें हैं कि अदिति और मोहित मलिक दूसरी बार माता-पिता और उनके लाडले एकबीर जल्द ही बड़े भैया बनने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में मुताबिक, कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाला है. अदिति दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले ट्राइमेस्टर में हैं. कपल ने अभी तक ऑफिशियली इस खबर की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, उनके फैंस इस बात से बेहद खुश हैं. देखना होगा कि, कपल कब इसकी अनाउंसमेंट करता है.
View this post on Instagram
मोहित मलिक का बेटा
अदिति मलिक ने अपने पहले बेटे को 27 अप्रैल 2021 को जन्म दिया था. उन्होंने अपने बेबी का नाम एकबीर मलिक (Ekbir Malik) रखा है. मोहित अपने लाडले बेटे के बेहद करीब हैं. वह अक्सर अपने क्यूट बेटे के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उनके क्यूट बेटे की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.
मोहित मलिक करियर
टीवी के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें आखिरी बार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में देखा गया था. वह फाइनलिस्ट बने थे और अपने स्टंट से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम को धक्का मारने पर शालीन भनोट को मिली ये सजा, साजिद खान ने खोया अपना आपा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)