'द कपिल शर्मा शो' जल्द आ रहा है वापस: कीकू शारदा
कीकू शारदा ने कहा है कि उनका शो पर कुछ समय के लिये ब्रेक लगा है, शो के बंद होने की बात अफवाह है. कीकू ने कहा है, ''द कपिल शर्मा शो पर कुछ समय के लिये ब्रेक लगा है और जल्द ही हमारा शो एक बार छोटे पर्दे पर वापस आ जाएगा.''
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा का कहना है कि 'द कपिल शर्मा शो' पहले से भी दमदार तरीके से वापसी करेगा. कीकू शारदा का बयान ऐसे वक्त में आया है जब यह कहा जा रहा था कि कपिल शर्मा का शो शायद अब छोटे पर्दे पर वापस नहीं आएगा.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कीकू शारदा ने कहा है कि उनका शो पर कुछ समय के लिये ब्रेक लगा है, शो के बंद होने की बात अफवाह है. कीकू ने कहा है, ''द कपिल शर्मा शो पर कुछ समय के लिये ब्रेक लगा है और जल्द ही हमारा शो एक बार छोटे पर्दे पर वापस आ जाएगा.''
'द कपिल शर्मा शो' में 'बच्चा यादव' और 'संतोष' के किरदार निभाने वाले कीकू ने कहा है कि कपिल शर्मा बहुत सालों से लोगों को हंसा रहे हैं ऐसे में उन्हें ब्रेक की जरूरत थी. कीकू ने आगे कहा है कि इन दिनों कपिल शर्मा बहुत ज्यादा काम कर रहे थे जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर के जल्द ही ऑनएयर होने वाले शो का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन कीकू शारदा ने कपिल शर्मा से अलग होने की खबरों को भी अफवाह बताया है. कीकू ने बताया है 'द ड्रामा कंपनी' के ऑफएयर होने पर कहा है, ''जब तक हमारा शो वापस नहीं आ जाता है यह शो ऑनएयर बना रहेगा.''
बता दें कि कीकू शारदा उन लोगों में से हैं जो कि मश्किल वक्त में भी कपिल शर्मा के साथ बने रहे. कीकू शारदा जल्द ही सब टीवी के नये शो 'पॉर्टनर' का हिस्सा बनने भी जा रहे हैं.