कॉमेडियन कीकू शारदा हाल ही में विदेश से छुट्टियां मना कर वापस लौटे हैं. ऐसे में उनकी ये फॉरेन ट्रिप काफी सुर्खियों में है जिसका कारण हैं एक कप कॉफी और एक कप चाय का हैरान कर देने वाला बिल. कीकू शारदा को यहां के एक होटल में एक चाय और एक कप कॉफी का भारी भरकम बिल चुकाना पड़ा है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी है.
कीकू ने फिलहाल इसे लेकर कोई भी शिकायत को दर्ज नहीं की है. लेकिन उन्होंने इस हैरान कर देने वाले बिल की तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. कीकू के इस बिल में साफ दिखाई दे रहा है कि उन्होंने एक कैपेचीनो कॉफी और एक चाय ऑर्डर की. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कॉफी के लिए उनसे 35 हजार रुपये और चाय के लिए 30 हजार रुपये लिए गए। वहीं इसपर 13,650 रुपये सर्विस टैक्स चार्ज किया गया.
इसके साथ ही कीकू को 78,650 रुपए बिल का भुगतान करना पड़ा. जिसे जानने के बाद सभी हैरान हैं. लेकिन कीकू को इस बिल से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि भारतीय करंसी के मुताबिक इसकी कीमत केवल 400 रुपये है.
इस फोटो को शेयर करते हुए कीकू ने लिखा, '1 कैपेचीनो कॉफी और एक चाय का बिल 78,650 रुपये... लेकिन मैं इसकी शिकायत नहीं कर रहा क्योंकि मैं बाली में हूं और भारतीय करंसी मे यह केवल 400 रुपये हैं.' आपको बता दें कि कीकू इस दिनों 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए अपने फैंस को गुदगुदा रहे हैं. शो में कीकू बच्चा यादव के किरदार में दिखाई देते हैं.