किम कर्दशियां ने किया खुलासा- पति ने कहा है ज्यादा सेक्सी होना भी भारी पड़ सकता है
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यूडिटी को बढ़ावा देने में ज्यादा योगदान दिया है.
![किम कर्दशियां ने किया खुलासा- पति ने कहा है ज्यादा सेक्सी होना भी भारी पड़ सकता है Kim Kardashian reveals her husabnd tells sometimes it drags into problem to be more bold किम कर्दशियां ने किया खुलासा- पति ने कहा है ज्यादा सेक्सी होना भी भारी पड़ सकता है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27140543/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यूडिटी को बढ़ावा देने में ज्यादा योगदान दिया है. मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, द कट नामक पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में किम ने कहा कि किस तरह से एक सेक्स सिंबल बनना जटिल हो सकता है और उनके पति कान्ये वेस्ट उनकी ड्रेसिंग स्टाइल से क्यों प्रभावित होते हैं.
किम ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह सही है भी या नहीं, जो मेरे पति ने कहा है कि कभी-कभार बहुत ज्यादा सेक्सी होना भी भारी पड़ सकता है और वह इस चीज के साथ सहज नहीं है. मैं उनकी सुनती हूं और समझती हूं. खर, अन्तत: वह मुझे हर वह चीज करने की छूट देते हैं जो मैं करना चाहती हूं."
View this post on Instagram
हालांकि, यह सबकुछ किम को कुछ हद तक जागरूक करने जैसा है. किम ने आगे कहा, "मैंने महसूस किया कि मैं अपने बच्चों के सामने इंस्टाग्राम को स्क्रॉल तक नहीं कर सकती, क्योंकि हर वक्त मेरी फीड में अश्लील चीजें आ ही जाती हैं और निश्चित रूप से मैंने इसमें अपना योगदान दिया है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)