मुंबई: अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट का कहना है कि वह अपनी शादी को लेकर नर्वस और उत्साहित हैं. 16 दिसंबर को वह अभिनेता सुयश राय से शादी रचाने जा रही हैं. अभिनेत्री फिलहाल जी टीवी के थ्रिलर शो 'ब्रह्मराक्षस' में अपु के रूप में निगेटिव किरदार निभा रही हैं.

किश्वर ने अपने बयान में कहा, "शादी को लेकर मैं बहुत उत्साहित और नर्वस हूं. शादी का दिन बस नजदीक ही है. मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि सुयश को अपनी जिंदगी में पाकर मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं. सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है."

शादी एक निजी कार्यक्रम में संपन्न होगी. रियलिटी शो 'बिग बॉस-9' के दौरान किश्वर और सुयश एक-दूसरे के करीब आए.