Siddharth Nigam Life Story: टीवी से बॉलीवुड की दुनिया में धमाल मचाने वाले सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही, लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी थी. बचपन में गरीबी देखी, पिता को खोने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ीं और फिर टीवी की दुनिया में कदम रखकर सभी को हैरान कर दिया. आज वह हिंदी सिनेमा में भी कुछ कर दिखाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने एक कदम आगे भी बढ़ा दिया है.


सिद्धार्थ निगम के टीवी शोज और फिल्म


सिद्धार्थ निगम छोटे पर्दे के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जिन्होंने ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘चंद्रनंदिनी’ और ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ जैसे टीवी शोज में काम किया है. सिद्धार्थ फिल्म ‘धूम 3’ में आमिर खान के बचपन का किरदार भी निभा चुके हैं. सिद्धार्थ ने 'धूम 3' से ही एक्टिंग में डेब्यू किया था और वह रातोंरात स्टार बन गए थे. फिर टीवी में उनका सिक्का चमका था. इस बात में कोई शक नहीं है कि उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना कायल बनाया है और कामयाबी भी हासिल की है, लेकिन उनका बचपन संघर्ष से भरा रहा.


पिता के निधन के बाद बदल गई थी सिद्धार्थ की लाइफ


एक बार सिद्धार्थ निगम ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कैसे बचपन में पैसे की इतनी कमी हुआ करती थी कि वह भूखे सो जाया करते थे. सिद्धार्थ ने कहा था, “मैं बहुत छोटा था, जब मैंने अपने पिता को खो दिया था. हमारे पास सब कुछ था, लेकिन पिता के जाने के बाद हमारे लिए सब कुछ खत्म हो गया. एक छोटे से गांव में पिता के हाथ में ही सब कुछ होता है. ऐसे में उनके जाने से सब खत्म हो गया था, लेकिन मेरी मां बहुत मजबूत महिला हैं.”


पैसों की तंगी झेली


सिद्धार्थ ने आगे कहा था, “मेरी मां मेरी भगवान हैं. मैं बहुत शरारती हुआ करता था, लेकिन पिता के निधन के बाद सब बदल गया. मेरी मां ने हमें चट्टान की तरह पाला. जब हम इलाहाबाद आए, हमारे पास कुछ नहीं था. मैं कोई बढ़िया स्टूडेंट नहीं था. मेरा कोई सपना नहीं था. पिता के जाने के बाद सारा भार मां पर आ गया और यह बहुत मुश्किल हो गया. हम कभी-कभी खाना नहीं खा पाते थे, क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं हुआ करते थे.” सिद्धार्थ ने बताया कि वह स्पोर्ट्स में माहिर थे और उन्होंने जिम्नास्टिक शुरू किया. वह 8 सालों तक हॉस्टल में रहे.






बॉलीवुड में सिद्धार्थ निगम का बड़ा कदम


सिद्घार्थ निगम इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी हैं.


यह भी पढ़ें- Armaan Malik ने दिखाया अपने बेटे का चेहरा, फोटोशूट करवाते हुए बेहद क्यूट लगे जैद