Shehnaaz Gill Response To Interviewer : किसी का भाई किसी की जान एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में काफी बिजी हैं. ऐसे में शहनाज एक रेडियो शो पर पहुंची जहां उन्हें कुछ सवालों के जवाब देने थे. ऐसे में इंटरव्यूवर इंग्लिश में पूछे गए सवालों को हिंदी में ट्रांसलेट करके बता रहा था. तभी एक्ट्रेस ने इंटरव्यूवर को करारा मगर मस्ती भरा जवाब दिया.


जब अंग्रेजी से हिंदी में ट्रांसलेट कर शहनाज को समझाए जाने लगे सवाल


दरअसल, एक्ट्रेस शहनाज एफएम कनाडा से जुड़ी थीं. इंटरव्यू देने पहुंचीं शहनाज ने जब देखा कि इंटरव्यूवर उन्हें हर बात हिंदी में ट्रांसलेट करके समझा रहा है तब उन्होंने इस बात पर अपना रिएक्शन दिया. शहनाज को शो पर जब सवाल किए जाने लगे तो उन्हें अंग्रेजी में सवाल पूछने के बाद हिंदी में ट्रांसलेट किया जाने लगा. कुछ देर तक तो वे ये सब देखती रहीं, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने इंटरव्यूवर को टोक दिया और जवाब में कहा- 'इंग्लिश मुझे थोड़ी-थोड़ी समझ आने लगी है अब. इतनी भी फेलियर नहीं हूं मैं.' शहनाज ने इंटरव्यूवर को ये जवाब हंसते हुए दिया था. इसके बाद  इंटरव्यूवर ने भी बदले में शहनाज को स्माइल दी.






Shehnaaz Gill से जब प्रोडक्शन हाउस ने की थी बदतमीजी


इस इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने बताया कि जब वह स्टार नहीं बनी थीं, तब कुछ प्रोडक्शन हाउस ने उनसे बदतमीजी की थी. उन्होंने बताया कि कैसे एक प्रोडक्शन हाउस ने एक्ट्रेस को डिसरिस्पेक्ट किया था, क्योंकि उस वक्त शहनाज साइड रोल में थीं. एक्ट्रेस बताती हैं कि वह इस सिस्टम को बदलना चाहती हैं. शहनाज ने कहा- 'हर किसी को समानता का अधिकार है, सबको रिस्पेक्ट चाहिए. मेरे साथ कई प्रोडक्शन हाउस में ऐसा हो चुका है, जहां किसी ने भी मुझे इंपॉर्टेंस नहीं दी. क्योंकि मैं सेकिंड लीड थी. बहुत सारे ऐसे प्रोडक्शन हाउस होते हैं जो सेकिंड-थर्ड लीड को रिस्पेक्ट नहीं करते हैं. मुझे लगता है कि हर किसी को सेम ट्रीटमेंट मिलना चाहिए. जब मैं बड़ी हिरोइन बन जाऊंगी तो मैं सेकिंड लीड को भी रिस्पेक्ट करूंगी क्योंकि मैं उस जगह से उठकर आई हूं.' बता दें, बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल को उनकी इंग्लिश के लिए ट्रोल किया जाता रहा है. हालांकि खुद एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका हाथ अंग्रेजी में थोड़ा टाइट है.


ये भी पढ़ें: ईद पर नहीं चला सलमान खान का जादू , ओपनिंग डे पर फुस्स हुई KKBKKJ, 12 साल बाद दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड