Sumati Singh Struggle Days: शो किस्मत की लकीरों से फेम एक्ट्रेस सुमति सिंह ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें छोटे रोल्स के लिए भी स्ट्रगल करना पड़ता था. 


जॉब के साथ ऐसे देती थीं ऑडिशन


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'जब मैं मुबई आई थी तो इंडस्ट्री मेरे लिए पूरी तरह से नई थी. मेरे दिमाग में एक्टिंग को लेकर शुरू से ही ये था कि शायद इसमें समय लग सकता है तो मुझे कुछ और भी करना चाहिए. ताकि मैं अपनी जरुरतों को पूरा कर सकूं. मैंने बिहाइंड द कैमरा काम किया. नए शहर में नई चीजें सीखना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था. मैं काम करती थी और ऑडिशन्स के लिए भी जाती थी. इसलिए मैं अपने साथ कपड़े लेकर चलती थी और लंच टाइम में मैं ऑडिशन के लिए जाती थी. एक साल तक मैंने ये किया और फिर मैंने फुल टाइम ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे.'


पैसे बचाने के लिए किया ये काम


आगे उन्होंने बताया, 'मैं मलाड से अंधेरी तक पैदल चलती थी, ताकि पैसे बचा सकूं. मैंने 3-4 महीने ऑडिशन दिए. लेकिन फिर किन्हीं कारणों से मैंने फिर से जॉब सर्च करनी शुरू की और एक ऑफिस ज्वॉइन किया. उस वक्त भी मैं रोल्स सर्च करती रहती थी और एक दिन ऑडिशन देने के बाद मुझे एक चांस मिला. मैंने घर पर वर्कआउट करना शुरू किया ताकि, मुझे जिम न जाना पड़े.'


इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'अब सालों काम करने के बाद चीजें बहुत बदल गई हैं. लोग मुझे जानते हैं और अब कम्यूनिकेट करना आसान हो गया है. अब लोगों का मेरी तरफ देखने का नजरिया भी बदल गया है. अब एक आर्टिस्ट के तौर पर लोग मुझे जानते हैं. पहले की तुलना में अब काम पाना थोड़ा आसान है. कभी कभी तो आपको शो के लिए ऑडिशन भी नहीं देना पड़ता, जैसा कि अब लोग आपकी एक्टिंग स्किल्स के बारे में जानते हैं.'


बता दें कि सुमति ने किस्मत की लकीरों से, अम्मा के बाबू की बेबी, तेरा मेरा साथ रहे और रूप- मर्द का नया स्वरूप जैसे शोज में काम किया है.


ये भी पढ़ें- 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलासा