एक वक्त पर टीवी की इन अभिनेत्रियों के दीवाने थे लोग, जानें अब कौन कहां है और क्या करती हैं
'चंद्रकांता' में लीड रोल अदा करने वाली शिखा स्वरूप अब लाइट कैमरा और एक्शन की दुनिया से दूर हैं. शिखा 1994 से 1996 तक दिखाए गए चंद्रकांता में काम करने के बाद लोगों के दिलों में बस गई थीं.
![एक वक्त पर टीवी की इन अभिनेत्रियों के दीवाने थे लोग, जानें अब कौन कहां है और क्या करती हैं know about 90s Television actress Mandira bedi, Renuka shahane, chandrakanta actress shikha swaroop and many एक वक्त पर टीवी की इन अभिनेत्रियों के दीवाने थे लोग, जानें अब कौन कहां है और क्या करती हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15000957/television.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दूरदर्शन पर 90 के दशक में कई बेहतरीन सीरियल और टॉक शो प्रसारित हुए थे. इसके अलावा अन्य चैनलों पर भी बाद में कुछ ऐसे सीरियल्स आए, जिनमें काम करने वालों को लोग खूब प्यार करते थे. चंद्रकांता हो, या मंदिरा बेदी का सीरियल शांती. सभी को लोग खूब पसंद करते थे. अब कई साल बीत जाने के बाद इनमें से कई सितारे लाइमलाइट से दूर हो गए हैं. आइए जानते हैं उस दौर में जिन सितारों को खूब पसंद किया जाता था आज वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
मंदिरा बेदी मंदिरा बेदी का 'शांति' सीरियल उस दौर में टीवी देखने वाले हर शख्स को याद होगा. इस सीरियल ने उन्हें खूब मशहूर किया. उनकी सादगी के लोग कायल हो गए थे. हालांकि सालों बाद अब मंदिरा बेदी 'शांति' नहीं रहीं. बल्कि अब वो फिटनेस फ्रीक बन गई हैं. इसके अलावा वो फिल्मों में भी रोल करती नज़र आती रहती हैं.
![एक वक्त पर टीवी की इन अभिनेत्रियों के दीवाने थे लोग, जानें अब कौन कहां है और क्या करती हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15001227/mandira.jpg)
शिखा स्वरूप 'चंद्रकांता' में लीड रोल अदा करने वाली शिखा स्वरूप अब लाइट कैमरा और एक्शन की दुनिया से दूर हैं. वो सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. शिखा 1994 से 1996 तक दिखाए गए चंद्रकांता में काम करने के बाद लोगों के दिलों में बस गई थीं. हालांकि इस सीरियल को करने से पहले ही वो 1988 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकीं थीं. बता दें कि साल 2012-13 में प्रसारित हुए रामायण में कैकई के रोल में नज़र आई थीं.
![एक वक्त पर टीवी की इन अभिनेत्रियों के दीवाने थे लोग, जानें अब कौन कहां है और क्या करती हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15001256/shikha-swaroop.jpg)
श्वेता क्वात्रा मशहूर सीरियल 'कहानी घर घर की' में अहल रोल निभाने वाली श्वेता क्वात्रा काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं. 'कहानी घर घर की' में उन्होंने पल्लवी का किरदार निभाया था. हालांकि अब वो कहां हैं और क्या करती हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
![एक वक्त पर टीवी की इन अभिनेत्रियों के दीवाने थे लोग, जानें अब कौन कहां है और क्या करती हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15001321/kwatra.jpg)
रेणुका शहाणे दूरदर्शन के शो 'सुरभि' में नज़र आईं रेणुका शहाणे आज भी एक्टिव हैं. रेणुका वर्तमान में फिल्मों में काम करती हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई हुई है. बता दें कि रेणुका 1990 से 2001 के बीच प्रसारित हुए शो 'सुरभि' को शो करती थीं.
![एक वक्त पर टीवी की इन अभिनेत्रियों के दीवाने थे लोग, जानें अब कौन कहां है और क्या करती हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15001400/renuka.jpg)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)