बीआर चोपड़ा की महाभारत में काम करने वाले सभी कलाकारों ने इस शो के हर सीक्वेंस को बड़े समर्पण के साथ किया. चोपड़ा साहब शो में चीरहरण के दृश्य को लेकर काफी गंभीर थे. कारण यह था कि अगर महाभारत का युद्ध नहीं होता अगर द्रौपदी का अपमान नहीं होता. इसीलिए इस सीन का बहुत प्रभावी होना बहुत जरूरी था. ताकि उस घटना के महत्व और उसके प्रभाव की शक्ति को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया जा सके.


बहुत कम लोग इस तथ्य से अवगत हैं कि बीआर चोपड़ा ने इस सीन के लिए विशेष तैयारी की थी. सीन को बनाने के लिए उन्होंने एक लंबी चौड़ी साड़ी की व्यवस्था की. बीआर चोपड़ा ने इस सीन को फिल्माने के लिए 250 मीटर लंबी साड़ी का इस्तेमाल किया था. इस साड़ी का उपयोग तब किया जाना था जब द्रौपदी का अपमान किया जा रहा था और श्रीकृष्ण उसका बचाव किया था. वहीं निर्माताओं ने रूपा गांगुली से कहा कि उन्हें खुद को उसी मूड में ले जाना चाहिए जब एक महिला को बालों से एक बैठक में खींच लिया जाता है और उसका चीर हरण किया जाता है.


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रूपा ने खुद को ऐसे तैयार किया था और सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वह काफी भावुक हो गई थीं. यह सीन इतना शक्तिशाली था कि इसे एक ही बार में शूट किया गया था. मेकर्स ने बताया कि द्रौपदी के अपमान का सीक्वेंस इतना दर्दनाक था कि रूपा गांगुली ऐसा करते हुए रोने लगीं. वह आधे घंटे तक रोती रहीं और सेट के क्रू मेंबर उन्हें चुप कराते रहे.


यहां पढ़ें


क्रिकेटर बनना चाहते थे 'शोले' के 'सांभा', मगर एक रोल ने बदल दी जिंदगी


'महाभारत': 'द्वापर युग' में 'भीष्म' के पीछे दिखा 'एयर कूलर'? सोशल मीडिया पर जम कर हो रही है चर्चा