Happy Birthday Arjun Bijlani: आखिर अर्जुन बिजलानी का खुद पर से क्यों उठ गया था भरोसा, जान कर लगेगा शॉक
Arjun Bijlani Birthday: टीवी की दुनिया के टॉप के एक्टर्स में अपनी पहचान बनाने वाले अर्जुन बिजलानी आज अपने 40वें बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
Birthday Special Arjun Bijlani: 'नागिन (Naagin)' जैसे शानदार धारावाहिक में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले अर्जुन बिजलानी का नाम आज टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) के टॉप एक्टर्स (Actors) में लिया जाता है. अर्जुन बिजलानी आज अपना 40वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. आज अर्जुन के पास हर खुशी है हालांकि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आ चुका है, जब उनका खुद पर से भी विश्वास उठ गया था. अर्जुन के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के इस पहलू के बारे में.
इस मौके पर उठा था खुद से विश्वास
अर्जुन बिजलानी को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. इसी बीच जब वो महज उन्नीस (19) साल के थे, तो उनके पिता उन्हें छोड़कर इस दुनिया से चले गए. इसके बाद घर की जिम्मेदारी अर्जुन के ही कंधों पर आ गई, इसी के चलते उन्होंने अपने शौक को ही अपनी इनकम का जरिया बनाने का फैसला किया. इसी के बाद अर्जुन ने तमाम ऑडिशन दिए, लेकिन हर बार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. उसी वक्त उनका खुद से विश्वास उठने लगा था. हालांकि उनकी मां और पत्नी उन्हें बहुत हिम्मत दिया करती थी. इसके बाद जब उन्हें काम मिला तो उसके बाद से अर्जुन ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अर्जुन बिजलानी का करियर
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपने करियर (Career) में 'नागिन (Naagin)', 'परदेस में है मेरा दिल (Pardes Mein Hai Mera Dil)', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट (Left Right Left)' और 'मिले जब हम तुम (Miley Jab Hum Tum)' जैसे कई बेहतरीन धारावाहिकों में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखा चुके हैं. अर्जुन बिजलानी मनोरंजन की दुनिया में काफी एक्टिव हैं. वो आजकल अपने मौजूदा सीरीयल्स के साथ आने वाले धारावाहिकों को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं.