Shaktimaan Actress Vaishnavi Mahant: दूरदर्शन (Doordarshan) पर आने वाला मशहूर धारावाहिक शक्तिमान (Shaktimaan) भला किसे याद नहीं होगा. इस सीरियल को बचपन में सभी ने देखा होगा. इसके सभी पात्र आज भी सबको याद हैं. उन सभी पात्रों में एक मशहूर किरदार शक्तिमान की प्रेमिका बनी गीता विश्वास (Geeta Vishwas) का था. गीता विश्वास का रोल वैष्णवी महंत ने निभाया था. वैष्णवी महंत को शक्तिमान से बड़ी पहचान मिली थी. इसके बाद वैष्णवी ने कई धारावाहिक (Serials) में काम किया, लेकिन आज भी उन्हें गीता विश्वास के नाम से ही याद किया जाता है.


वैष्णवी महंत का करियर


वैष्णवी महंत बचपन में एक वैज्ञानिक बनना चाहती थीं. उनके पिता एक हिंदू और मां इसाई हैं. उनका जन्म तो मुम्बई में हुआ था, लेकिन कुछ वक्त के बाद उनका परिवार हैदराबाद में शिफ्ट हो गया था. हालांकी वो गर्मियों की वेकेशन के लिए मुंबई आया करती थीं. उन्हीं दिनों जब वो महज 14 साल की थीं, तो रामसे ब्रादर्स की फिल्म वीराना में करने का मौका मिला. इस फिल्म में काम करने के बाद ही वैष्णवी महंत ने ये फैसला कर लिया कि उन्हें अभिनय के ही क्षेत्र में अपना करियर बनाना है.


हॉरर फिल्म वीराना में एक्टिंग करने के बाद वैष्णवी महंत ने बाबुल, लाडला, दानवीर और बंबई का बाबू जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनको फिल्मों से वो पहचान नहीं मिल सकी, जिसकी वो तलाश कर रही थीं. हिंदी फिल्मों के साथ उन्होंने कुछ साउथ फिल्मों में भी काम किया.


शक्तिमान से मिली पहचान


इसके बाद वैष्णवी महंत (Vaishnavi Mahant) को शक्तिमान (Shaktimaan) धारावाहिक मिला. इसमें किए गए जर्नलिस्ट गीता विश्वास के किरदार से वो घर-घर तक मशहूर हो गईं. लोग उन्हें गीता विश्वास के नाम से जानने लगे. हालांकी वैष्णवी ने कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay), हम पांच फिर से (Hum Paanch Phir Se), छूना है आसमान (Chhoona Hai Aasmaan), एक लड़की अंजानी सी (Ek Ladki Anjaani Si) और टशन है इश्क जैसे कई धारावाहिकों में काम किया, लेकिन वैष्णवी को आज भी गीता विश्वास के ही नाम से जाना जाता है.


'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर ने भारतीय क्रिकेटर्स पर उठाए सवाल, लोगों ने ऐसे लगा दी क्लास


MTV’s Video Music Awards में हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप की सरप्राइज एंट्री ने किया हर किसी को हैरान, देखें वीडियो