The Education Of Big Boss Contestants: टीवी (TV) की दुनिया में बिग बॉस का अपना अलग ही क्रेज है. इस शो को दर्शक बहुत ही दिल के साथ देखते हैं. इसके साथ सलमान खान (Salman Khan) की मौजूदगी शो में चार चांद लगा देती है. इसके साथ शो के कंटेस्टेंट की नोक झोक से फैंस का भरपूर मनोरंजन (Entertainment) होता है. शो की सारी रौनक ये कंटेस्टेंट ही है. आइए आज बिग बॉस 16 के इन्हीं कंटेस्टेंट की एजुकेशन के बारे में जानते हैं.
बात यदि बिग बॉस कंटेस्टेंट की एजुकेशन की बात करें तो आजकल लाइमलाइट में चल रहे साजिद खान ने मीठीबाई कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन कर रखी है. इसके साथ निम्रत कौर जो शो में अपना कमाल दिखाती रहती हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग तो नई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है और इसके साथ वो आर्मी कॉलेज ऑफ लॉ से कानूनी पढ़ाई भी किए हुई हैं.
इसके साथ काफी कम ऐज में लाइमलाइट में आने वाली सुम्बुल तौकीर ने पिछले साल ही 12वीं की परीक्षा पास की है. सुम्बुल तौकीर के अलावा कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता ने भी ग्रेजुएशन कर रखी है.
शो में प्रियंका चाहर भी अपने ही अलग अंदाज में नजर आती हैं. प्रियंका ने भी ग्रेजुएशन कर रखा है. इसके साथ कुछ दिन पहले चर्चा में रहने वाले शालीन भनोट की स्कूलिंग जबलपुर के एक प्रॉइवेट स्कूल से पूरी हुई है.
इसके अलावा बिग बॉस के घर में अपनी एक खास जगह बनाने वाले अब्दु रोजिक ने बस 10वीं ही कर रखा है. हालांकि, वो शो में धमाल मचाने में किसी से पीछे नहीं हैं.
बिग बॉस शो (Big Boss) हमेशा ही लाइमलाइट में बना रहता हैं. इस शो (Show) का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस शो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जो भी इसे एक बार देखना शुरू कर देता है वो इसे मिस नहीं करता.
अपनी नन्ही परी को गोद में लेते रो पड़े थे रणबीर कपूर....तो ऐसा था मां Alia Bhatt का रिएक्शन