The Birthday Of Sarita Joshi: एक महल हो सपनों का (Ek Mahal Ho Sapno Ka) और खिचड़ी (Khichdi) जैसे मशहूर टीवी धारावाहिकों से घर-घर तक अपनी पहचान बनाने वाली सरिता जोशी टीवी की दुनिया की बहुत मंझी हुई अदाकारा (Actress) हैं. सरिता जोशी आज अपना 81वां जन्मदिन (Birthday) मना रहीं हैं. पुणे के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मी सरिता ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से मनोरंजन की दुनिया में अपना मुकाम बनाया है. आइए जानते हैं सरिता जोशी के बारें में कुछ दिलचस्प बातें.


बचपन से कर रहीं हैं काम


सरिता जोशी ने महज 6 साल की कम उम्र से बाल कलाकार के तौर पर काम करना शुरु कर दिया था. इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें और काम मिलने लगा. सरिता जोशी ने अस्सी के दशक में टीवी की ओर रुख कर लिया. हालांकि इस बीच उन्होंने परिवार, कन्यादान और मैं जिंदा हूं जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सही रूप से धारावाहिक 'एक महल हो सपनों का' से पहचान मिली.


सरिता जोशी को सम्मान


सरिता जोशी (Sarita Joshi) ने पर्दे की एक्ट्रेस होने के साथ थिएटर की भी बहुत शानदार कलाकार मानी जाती हैं. उन्हें उनके बेहतरीन काम की बदौलत संगीत नाटक अकादमी (Sangeet Natak Akademi) के पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा सरिता जोशी को भारत सरकार (Indian Government) पद्म श्री (Padma Shri) के सम्मान से भी सम्मानित कर चुकी है.


सरिता जोशी का करियर


सरिता जोशी (Sarita Joshi) अपने करियर में सीआईडी (CID), बा बहु और बेबी (Baa Bahoo Aur Baby), और खिचड़ी (Khichdi) समेत कई शानदार धारावाहिकों में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. इसके अलावा सरिता जोशी गुरु (Guru), सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns) और डरना जरूरी है (Darna Zaroori Hai) जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. सरिता जोशी आज भी आज भी छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं.


ये भी पढ़ें: एक्‍ट्रेस एली अवराम का खुलासा, Goodbye करने को लेकर इस वजह से पड़ गई थीं उलझन में