हिना खान ने बिग बॉस घर में रहने के दौरान छोड़ दी अपनी ये लत
![हिना खान ने बिग बॉस घर में रहने के दौरान छोड़ दी अपनी ये लत Know Hina Khan's 'addiction' that she was able to overcome in Bigg Boss 11! हिना खान ने बिग बॉस घर में रहने के दौरान छोड़ दी अपनी ये लत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/08172251/hina-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री हिना खान ने कहा कि आज के समय में लोग फोन के आदि हो चुके हैं, जिसमें वह भी शामिल थीं, लेकिन बिग बॉस के घर में रहने के दौरान वह इस लत से अस्थाई रूप से पार पाने में सफल रहीं. हिना पिछले साल बिग बॉस के घर में लगभग तीन महीने रही थी और वह इस शो की फर्स्ट रनरअप भी थीं.
हिना ने कहा, "तकनीक एक वरदान है और उसने पूरे वर्ल्ड को छोटा सी जगह बना दिया है. मुझे लगता है कि हम फोन के आदि हो चुके हैं और सोशल मीडिया ने इस आदत को और खराब कर दिया है. लेकिन हां, मैंने तीन महीने तक बिना फोन के बिग बॉस में अपना समय काटा है. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक लत है जिसपर मैं अस्थाई रूप से पार पाने में सक्षम थी."
तकनीक के लिए उनका प्यार फोन के साथ खत्म नहीं होता. वह जल्द ही 'स्मार्टफोन' नाम की शॉर्ट फिल्म में डिजिटल मंच से अपना नया सफर शुरू करने जा रही हैं.
उन्होंने कहा, "यह एक साधारण सी फिल्म हैं जिसमें मैं एक गांव की लड़की का किरदार निभा रही हूं. लेकिन यही सबसे बड़ी खूबी है. आप देखेंगे की एक गांव की लड़की क्या कर सकती है."
उन्होंने अपने सह कलाकार कुणाल रॉय कपूर के लिए भी कुछ शब्द कहें.
हिना ने कहा, "वह बहुत ही मजाकिया और एक हेल्पफुल कलाकार हैं. उन्हें खाना पसंद है. मैं भी खाने की शौकिन हूं. इसलिए हम शूटिंग के पहले दिन ही घुल मिल गए. हमने शाम को पास्ता मंगाया और सारा खा गए. उनके साथ काम करना अच्छा लगा."
इन सबसे पहले दर्शकों के बीच हिना को टीवी कार्यक्रम 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' के लिए जाना जाता था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)