Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: कभी दक्षा के रोल में खूब मिली थी पहचान, जानिए 22 साल बाद कहां है ये टीवी एक्ट्रेस?
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Star Cast: शुरुआत में केतकी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को करने में इंट्रेस्टेड नहीं थीं. केतकी दवे (Ketki Dave) ने शो में निगेटिव किरदार निभाया था.
![Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: कभी दक्षा के रोल में खूब मिली थी पहचान, जानिए 22 साल बाद कहां है ये टीवी एक्ट्रेस? Know where is Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi actress Ketki Dave daksha Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: कभी दक्षा के रोल में खूब मिली थी पहचान, जानिए 22 साल बाद कहां है ये टीवी एक्ट्रेस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/3d6142e91f37f4c11d58a467fd07a248_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast: बात आज टीवी इतिहास के एपिक सीरियल्स में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की, जिसके किरदार आज भी लोगों के ज़हन में ताज़ा हैं, साल 2000 में प्रसारित हुए इस टीवी सीरियल में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से लेकर रोनित रॉय (Ronit Roy) तक मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. आज हम आपको इस टीवी सीरियल के एक ऐसे ही किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं जो दर्शकों के बीच अपने एक ख़ास डायलॉग के चलते खासा चर्चित हुआ था.
हम बात कर रहे हैं केतकी दवे (Ketki Dave) की जिनका निभाया दक्षा का किरदार आज भी लोगों के बीच ‘आ रा रा रा’ वाले डायलॉग के चलते चर्चित है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि केतकी दवे इस सीरियल को करना नहीं चाहती थीं.
जी हां, एक इंटरव्यू में खुद केतकी ने इस बारे में खुलकर बात की थी और बताया था कि शुरुआत में वे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को करने में इंट्रेस्टेड नहीं थीं. केतकी की मानें तो उनका किरदार नेगेटिव शेड वाला था ऊपर से इसकी शूटिंग में समय ज्यादा लगता. यह सोचकर केतकी ने यह सीरियल करने से मना कर दिया था. हालांकि, शो के मेकर्स केतकी को एक टिपिकल गुजरती करैक्टर के तौर पर इस सीरियल में लेना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केतकी को अपरा मेहता ने समझाया जिसके बाद उन्होंने सीरियल में काम करने के लिए हामी भर दी थी.
केतकी ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उस दौर में शूटिंग के लिए अलग से कोई सेट नहीं हुआ करता था. केतकी बताती हैं कि सारी शूटिंग बालाजी हाउस में ही हुआ करती थी और वहां सिर्फ एक मेकअप रूम हुआ करता था, ऐसे में पहले तैयार होने के लिए अक्सर सब आपस में लड़ते थे. आपको बता दें कि केतकी दवे जानी मानी एक्ट्रेस सरिता जोशी (Sarita Joshi) की बेटी हैं. केतकी ने एक्टर रसिक दवे से शादी की है जिनके साथ वह अब गुजराती थिएटर कंपनी चलाती हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)