Bigg Boss 13: दलतीज कौर के बाद घर से बेघर हुआ एक और शख्स, एलिमिनेशन से हैरान हुए फैंस
Bigg Boss 13: रियलिटी शो 'बिग बॉस- 13' का दूसरा एलिमिनेशन हो गया है. दलजीत कौर के बाद एक और महिला कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया गया है.
![Bigg Boss 13: दलतीज कौर के बाद घर से बेघर हुआ एक और शख्स, एलिमिनेशन से हैरान हुए फैंस Koena Mitra elimainated from bigg boss 13 after daljit kaur Bigg Boss 13: दलतीज कौर के बाद घर से बेघर हुआ एक और शख्स, एलिमिनेशन से हैरान हुए फैंस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/14114431/pjimage-56.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: रियलिटी शो 'बिग बॉस- 13' का दूसरा एलिमिनेशन हो गया है. घर से दलजीत कौर के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कोएना मित्रा बेघर हो गई हैं. कोएना के एनिमिनेशन से उनके फैंस काफी हैरान हैं. सोशल मीडिया के जरिए फैंस रिएक्ट कर रहे थे कि उन्हें शो में कोएना का गेम और बेबाकपन काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में उन्हें घर में कोएना देखने के लिए नहीं मिलेंगी जिससे वो काफी परेशान है.
कोएना के नाम के ऐलान के बाद घर से विदा करते वक्त सबसे पहले शहनाज ने उनसे माफी मांगी और गुड बाय किया. इसके बाद पारस, सिद्धार्थ शुक्ला समेत सभी ने कोएना को विदा किया. हालांकि कोएना और रश्मि देसाई ने एक दूसरे से इस समय भी बात नहीं की.
इसके बार में बाद में बात करते हुए रश्मि ने कहा कि कोएना उनसे नाराज हैं. आपको बता दें कि पहले एलिमिनेशन के लिए रश्मि देसाई, शहनाज गिल, कोएना मित्रा और दलजीत कौर के नाम थे जिसमें से सबसे पहले शहनाज सेव हो गई थीं. दलजीत और कोएना के एलिमिनेशन के बाद घर में अब 6 फीमेल कंटेस्टेंट बची हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)