बीते रोज 'कॉफी विद करन 6' का स्पेशल शो टेलीकास्ट किया गया. इस स्पेशल शो में 'कॉफी विद करन 6' की अवॉर्ड जूरी ने शिरकत की. इस बार के सीजन की अवॉर्ड जूरी में किरन खेर, मलाइका अरोड़ा, वीर दास और मल्लिका दुआ शामिल थीं. इस जूरी ने सीजन 6 के लिए अगल अगल कैटेगरी में बेस्ट मेले से लेकर बेस्ट फिमेल तक का चयन किया.


सबसे पहला अवॉर्ड बेस्ट डेब्यू मेल का था. इस अवार्ड के लिए कार्तिक आर्यन, दिलजीत दोसांझ, राणा दग्गुबाती, प्रभास, एसएस राजामौली और आयुष्मान खुराना शामिल थे. जूरी ने दिलजीत को शो का बेस्ट डेब्यू मेल के अवॉर्ड से नवाजा. वहीं सैफ अली खान की लाड़ली सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड दिया गया.








अगला पुरुस्कार बेस्ट वेल ड्रेस्ड मेल का था. इस अवार्ड के लिए रणवीर सिंह, विक्की कौशल, सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम शामिल था. आखिर में जूरी ने विक्की कौशल को बेस्ट वेल ड्रेस्ड मेल का अवार्ड दिया. वहीं महिलाओं में ये पुरुस्कार बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर खान को दिया गया. लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा का चयन किया गया.











अगली श्रेणी में बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल का अवॉर्ड था. इसके लिए काजोल, करीना, प्रियंका, आलिया और सारा का नाम शामिल था. काजोल को उनके व्यवहार के लिए ये अवॉर्ड दिया गया. वहीं बॉलीवुड के गली बॉय रणवीर सिंह को बेस्ट परफॉर्मेंस मेल का अवॉर्ड दिया गया.








बता दें कि करन जौहर के इस सीजन के लास्ट एपिसोड में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने शिरकत की थी. निक जोनास से शादी के बाद प्रियंका पहली बार करन के शो में आईं थीं. वहीं करीना, तैमूर के जन्म के बाद करन के शो में पहली बार शरीक हुईं.


'कॉफी विद करन 6' का ये सीजन एक्शन, ड्रामा और कंट्रोवर्सी से भरपूर रहा. जहां इस सीजन की शुरुआत में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के बयान को लेकर विवाद हुआ. वहीं अजय देवगन ने 'सीजन ऑफ द आंसर' देकर स्पोर्टस ऑडी कार जीती थी.


कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को लिया निशाने पर, कहा- देशवासियों के पैसे से आप मर्सिडीज में घूमते हैं