Koffee With Karan 6 के रविवार के एपिसोड में होस्ट और फिल्म मेकर करण जौहर ने पहली बार दो क्रिकेटरों का स्वागत किया. उनके शो में दो शानदार युवा खिलाड़ी और क्रिकेट स्टार्स- हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने शिरकत की. करण ने उन पर कई तीखे और गुदगुदाने वाले सवालों की झड़ी लगाई. दोनों खिलाड़ियों ने करण के सवालों का जवाब भी बड़ी चतुराई के साथ दिया.
शो के दौरान हार्दिक अपने चिरपरिचित आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. उन्होंने अपने प्यार और सेक्स लाइफ के बारे में भी बड़ी सहजता से बात की, जबकि केएल इस तरह की बात करने के दौरान थोड़े हिचकिचाते नजर आए.
अपने स्टाइल इंस्पिरेशन के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वह हमेशा ब्लैक कम्यूनिटी के लोगों से प्रभावित रहते हैं. वह उनके स्टाइल और फैशन के बड़े फैन रहे हैं और खुद को भी उसी तरह से जाहिर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोग अक्सर इस बात को लेकर आश्चर्य करते हैं कि क्या वह वेस्ट इंडीज से तो नहीं हैं!
जब हार्दिक से स्कूल के दिनों की मौज मस्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह क्लास 2 के बाद हर साल फेल होते आए हैं लेकिन स्कूल ने हमदर्दी दिखाई और हमेशा पास किया. उन्होंने कहा कि वह अक्सर एक्जाम शीट में कुछ भी लिख कर आते थे और उनके टीचर्स और पेरेन्ट्स जानते थे कि उन्होंने कभी भी गंभीरता से पढ़ाई नहीं की. हार्दिक ने कहा कि उन्होंने 9वीं क्लास से आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की.
करण ने केएल राहुल से उनकी जिंदगी के सबसे बुरे पल के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा कि जब उनकी मां ने 18 साल की उम्र में उनके कमरे में एक कंडोम पाया था तो उन्होंने इसके लिए पिता से डांट लगाने के लिए कहा. जबकि उनके पिता इसके लिए उनकी पिटाई भी की, मगर बाद में उन्होंने सुरक्षित यौन संबंध बनाने के लिए उनकी प्रशंसा की. हार्दिक यह कहते हुए बातचीत में कूद पड़ते हैं उनके माता-पिता उनकी सेक्स लाइफ को लेकर बहुत कूल हैं. उन्होंने कहा कि जब भी इस तरह की बातों का जिक्र होता था तब उनके पेरेन्ट्स को हार्दिक की इन एक्टिविटी का अहसास हो जाता था. हार्दिक की बातो पर करण को विश्वास नहीं हुआ कि ऐसी चीजों के बारे में एक फैमिली इतनी सहज हो सकती है.
करण ने दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती के बारे में भी पूछा. इस सवाल पर केएल राहुल ने कहा कि लोग अक्सर इस बात से कन्फूज हो जाते हैं कि कहीं ये दोनों एक-दूसरे को डेट तो नहीं कर रहे हैं. हार्दिक ने मजाक में कहा कि वे आमतौर पर एक साथ लड़कियों की तलाश में निकलते हैं लेकिन जब उन्हें कोई लड़की नहीं मिलती, तो लोग ऐसा मान लेते हैं कि वे एक साथ हैं.
करण ने केएल राहुल से बॉलीवुड में उनके क्रश के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके पास फिलहाल बॉलीवुड में कोई क्रश नहीं है, लेकिन केएल ने कहा कि उन्हें मलाइका अरोड़ा पर एक बार क्रश हुआ था. इस पर करण ने कहा कि वो इसलिए, "क्योंकि वह अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं?". इस पर केएल ने अपनी सहमती जताई.
रैपिड फायर राउंड में केएल ने कहा कि 'धड़क' एक ओवररेटेड फिल्म थी, लेकिन बाद में उन्हें इस बात से शर्मिंदगी महसूस हुई. जब करण ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं . इसके साथ ही केएल राहुल ने कहा कि वह कैटरीना कैफ को डेट पर ले जाना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि अर्जुन कपूर एक ओवररेटेड अभिनेता हैं. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज बताया.
रैपिड फायर राउंड की दूसरी पारी में हार्दिक पांड्या की बारी थी. हार्दिक ने कहा कि वह करीना कपूर को डेट पर ले जाना चाहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' ज्यादा ओवररेडेड थी. करण के सवालों में हार्दिक ने स्वीकारा की वह परिणीति चोपड़ा से शादी करना चाहते हैं, ईशा गुप्ता के साथ हुक-अप और उर्वशी रौतेला को मारना चाहेंगे.
दिलचस्प बात यह थी कि रैपिड फायर राउंड दोनों के बीच टाई रहा.