करन जौहर के शो टॉक शो 'कॉफी विद करन 6' में बॉलीवुड के बेबो यानि करीना कपूर खान और देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा जोनास पहुंची. इस दौरान करन ने अपने चुटीले अंदाज में करीना और प्रियंका से सैफ अली खान और निक जोनास को लेकर कई गुदगुदाने वाले सवाल पूछे. बी-टाउन की इन दोनों गॉर्जिसय दीवाज़ ने करन के सवालों का बड़ी ही सफाई से जवाब दिया.


करन जौहर ने करीना कपूर से पूछा कि क्या उन्हें वो जगह याद है यहां सैफ अली खान ने उन्हें पहली बार प्रपोज किया था? करीना ने कहा, "हां, ग्रीस में किया था." करीना अपनी बात पूरी कर पाती इससे पहले ही प्रियंका चोपड़ा बोल उठी मुझे भी.





शो के दौरान करन ने प्रियंका से पूछा, "जोनास ब्रदर्स का पहला एल्बम कौन सा था? इस पर प्रिंयका ने कहा मुझे नहीं पता. इस पर करीना ने कहा, "आपको ये बात कैसे नहीं मालूम हो सकती है.?" प्रियंका ने तुरंत कहा, "मैंने उनसे शादी करने से पहले उनके बारे में गूगल नहीं किया था." शो के दौरान प्रियंका ने करीना को 'कर्ता धर्ता ऑफ द गप' का टैग दिया.





करन ने प्रियंका से पूछा कि क्या आपको पता है वरुण धवन किसे डेट कर रहे हैं? प्रियंका कहा, "नहीं मुझे नहीं पता". इस पर करीना ने कहा, "तो क्या अब आप सिर्फ हॉलीवुड एक्टर्स के बारे में ही जानती हो. अपनी जड़ों को मत भूलो."


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


सास, बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड