Koffee With Karan 6: KL राहुल और पांड्या ने विराट को बताया सचिन से महान, फैंस ने किया ट्रोल
शो में सवालों के रैपिड -फायर राउंड में दोनों खिलाडियों ने विराट कोहली को सचिन से महान बल्लेबाज बता दिया, जो कि सचिन के फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Koffee With Karan 6 के रविवार के एपिसोड में होस्ट और फिल्म मेकर करण जौहर ने टीम इंडिया के दो यंग क्रिकेटर्स का स्वागत किया. कॉफी विद करन के छठे सीजन में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने शिरकत की. करण ने अपने चिर परिचित अंदाज में दोनों क्रिकेटरों से कई तीखे और गुदगुदाने वाले सवाल किए. हालांकि इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने बड़ी चतुराई के साथ उनके सवालों का जवाब दिया. लेकिन एक सवाल के जवाब में दोनों क्रिकेटर्स ने विराट को सचिन से बेहतर बल्लेबाज बताया. जिसके बाद सचिन के फैंस ने दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया.
शो के दौरान हार्दिक अपने चिरपरिचित आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. उन्होंने अपने प्यार और सेक्स लाइफ के बारे में भी बड़ी सहजता से बात की, जबकि केएल इस तरह की बात करने के दौरान थोड़े हिचकिचाते नजर आए. इसी दौरान रैपिड -फायर राउंड में करन ने पूछा, "भारतीय टीम के कप्तान विराट और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर में से कौन बेतहर है?" इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि मैं विराट का नाम लूंगा. वहीं पंड्या ने कहा "सिर्फ विराट".
' Sachin or Virat '
Elite opinions. pic.twitter.com/SJdV59Mn3X — Freak (@strangerrr_18) January 6, 2019
लेकिन इन दोनों का ये जवाब सचिन के एक फैंस को कुछ रास नहीं आया और उन्होंने दोनों को ट्रोल करते हुए कहा, "अगर हार्दिक पांड्या ने कहा कि विराट, सचिन से बेहतर हैं तो नाराज मत होइए. इसके लिए विराट कोहली ने उन्हें कई मौके दिए बावजूद इसके कि वह पैट कमिंस से बेहतर नहीं हैं.
Don't get so offended if Hardik Pandya said Virat is better than Sachin. Virat Kohli given him so many chances despite knowing he is not even better than Pat Cummins.
— Sunil- The cricketer (@1sInto2s) January 6, 2019
इसी तरह सचिन के फैंस ने करन जौहर और केएल राहुल को भी खूब खरी खोटी सुनाई.
Anushka: People are saying you’re better than Sachin, wow ! Kohli: Yeh bhi to dekh kis **** ne bola hai... #KoffeeWithKaran #Pandya pic.twitter.com/URxOsdWHrD
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) January 6, 2019
On #KoffeeWithKaran KL Rahul and Hardik Pandya said Virat Kohli is better than Sachin Tendulkar. Completely agree with them. I also feel Hardik Pandya is a better all-rounder than Kapil Dev and KL Rahul is a better opener than Virender Sehwag. pic.twitter.com/KO4ihBRVpu
— Sir Jadeja (@SirJadeja) January 6, 2019