कॉफ़ी विद करण 6: अमृता सिंह को लेकर बोलीं करीना, आज तक नहीं हुआ हम दोनों का आमना-सामना
प्रियंका और करीना पहले भी करन जौहर के शो में आ चुकीं हैं. लेकिन निक जोनास के साथ शादी के बाद प्रियंका पहली बार करन के शो में आईं हैं. वहीं करीना तैमूर के जन्म के बाद पहली बार शो में शिरकत कर रहीं हैं.
'कॉफ़ी विद करण 6' का हर एपिसोड वैसे तो खास होता है. लेकिन इसका हाल ही में प्रसारित होना वाला शो सीजन का सबसे एक्साइटेड शो होने वाला है. इस बार करन के शो में बॉलीवुड की दो गॉर्जियस दीवा प्रियंका चोपड़ा जोनास और करीना कपूर खान पहुंची हैं. अमेरिकी संगीतकार निक जोनास के साथ शादी के बाद प्रियंका की पहली बार करन के शो में आईं हैं. वहीं करीना तैमूर अली खान के जन्म के बाद पहली बार शो में शिरकत कर रहीं हैं.
शो के दौरान करन के करीना से पूछा कि वो हॉलीवुड फिल्मों में काम क्यों नहीं करती हैं? इस पर करीना ने कहा, "मैं इस जगह से बहुत गहराई से जुड़ी हुई हूं. मेरा परिवार, मेरा प्यार, सब कुछ यहां है और अब मेरा बेटा भी है. हालांकि मुझे लगता है आज प्रियंका जिस रोल में हैं वो उनका निडर वर्जन है. प्रियंका ने जो किया है वो अद्भुत है. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास प्रियंका की तरह महत्वाकांक्षा और दृढ़ संकल्प है."
View this post on InstagramYeah, it’s still unbelievable that these two are finally together on #KoffeeWithKaran! #KoffeeFinale
करीना ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि वो अपने पति सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से कभी नहीं मिलीं हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि मेरे दिल में उनके लिए बहुस सम्मान है. प्रियंका बताया कि वो 4 साल की उम्र से ही दुल्हन बनना चाहतीं थीं. प्रियंका ने कहा, "मैं बचपन से ही हर पार्टी और फंक्शन में दुल्हन की फैंसी ड्रेस पहन कर जाती थी."
शो के दौरान करन ने प्रियंका से पूछा, "जोनास ब्रदर्स का पहला एल्बम कौन सा था? इस पर प्रिंयका ने कहा मुझे नहीं पता. इस पर करीना ने कहा, "आपको ये बात कैसे नहीं मालूम हो सकती है.?" प्रियंका ने तुरंत कहा, "मैंने उनसे शादी करने से पहले उनके बारे में गूगल नहीं किया था." शो के दौरान प्रियंका ने करीना को 'कर्ता धर्ता ऑफ द गप' का टैग दिया.
करन ने प्रियंका से पूछा कि क्या आपको पता है वरुण धवन किसे डेट कर रहे हैं? प्रियंका कहा, "नहीं मुझे नहीं पता". इस पर करीना ने कहा, "तो क्या अब आप सिर्फ हॉलीवुड एक्टर्स के बारे में ही जानती हो. अपनी जड़ों को मत भूलो."